ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB के खिलाफ 1 रन से कैसे हार गए धोनी, पढ़िए मैच की 10 बड़ी बातें

चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में ये तीसरी हार है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 84) की तूफानी पारी के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच मेंरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा. चेन्नई को 2018 के बाद से पहली बार लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 161 रन का स्कोर बनाया और फिर चेन्नई को आठ विकेट पर 160 रन पर रोक दिया.

चेन्नई की इस सीजन में 10 मैचों में ये तीसरी हार है. टीम अभी भी 14 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप पर कायम है. वहीं, बैंगलोर की 10 मैचों में ये तीसरी जीत है और छह प्वाइंट के साथ 8वें नंबर पर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

RCB vs CSK मैच की खास बातें

  1. चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 28 रन के अंदर अपने चार टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों के विकेट खो दिए. इन चार विकेटों में शेन वॉट्सन (5), फॉफ डुप्लेसी (5), सुरेश रैना (0) और केदार जाधव (9) के विकेट शामिल हैं.
  2. अंबाति रायडू (29) और धोनी ने पांचवें विकेट के लिए 55 रन की पार्टिनरशिप कर चेन्नई को संभालने की कोशिश की. लेकिन तभी युजवेंद्र चहल ने रायडू को बोल्ड कर दिया.
  3. चेन्नई को मैच जीतने के लिए आखिरी छह गेंदों पर 26 रन बनाने थे और धोनी ने उमेश यादव के इस ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर मैच लगभग बैंगलोर से छीन ही लिया था.
  4. आखिरी गेंद पर 2 रन बनाने थे और धोनी इस बार गेंद को शॉट मारने से चूक गए. गेंद सीधी विकेटकपर पार्थिव पटेल के पास चली गई. इधर रन के लिए भागे धोनी अपने दूसरे छोर पर पहुंच गए लेकिन शार्दुल अपने छोर पर नहीं पहुंच पाए और रन आउट हो गए.
  5. धोनी ने बतौर कप्तान आईपीएल में अपने 4000 रन भी पूरे कर लिए. आईपीएल में उनका ये 23वां अर्धशतक है. कप्तान धोनी ने 48 गेंदों की नाबाद पारी में पांच चौके ओर सात छक्के लगाए. आईपीएल में उनका ये सर्वोच्च स्कोर है.
  6. मैच में शानदार 53 रन बनाने और एक बेहतरीन रन आउट कर जीत बैंगलोर की झोली में डालने वाले विकेटकीपर पार्थिव पटेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.
  7. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत खराब रही और पिछले मैच में शतक बनाने वाले कप्तान विराट कोहली (9) जल्द ही दीपक चाहर का शिकार बन गए.
  8. इसके बाद पार्थिव पटेल ने एबी डिविलियर्स ने (25) के साथ दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े. डिविलियर्स को टीम के 58 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने आउट किया.
  9. डिविलियर्स के आउट होने के बाद टीम को तीसरा झटका अक्षदीप नाथ (24) के रूप में और चौथा झटका पटेल के रूप में 124 के स्कोर पर लगा. अगले ही ओवर में मार्कस स्टोयनिस (14) भी इमरान ताहिर का शिकार बन बैठे.
  10. मोइन अली ने 16 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन की पारी खेलकर बैंगलोर को 150 के पार पहुंचा. पवन नेगी ने छह गेंदों पर पांच रन बनाए. उमेश यादव एक रन बनाकर नाबाद लौटे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×