आईपीएल-12 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को बड़ी हार मिली है. बड़े-बड़े बल्लेबाज एक-एक, दो-दो रन पर ढेर हो गए. लेकिन जब सीनियर्स फेल हो गए, तो आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन ने पारी संभाली और 11 खिलाड़ियों में दूसरा सबसे ज्यादा स्कोर बनाया.
पश्चिम बंगाल के युवा स्पिनर प्रयास रे बर्मन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
प्रयास ने 16 साल 157 दिन की उम्र में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच से आईपीएल में कदम रखा.
आईपीएल में इससे पहले सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान के नाम था, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. प्रयास ने अब मुजीब उर रहमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
प्रयास बंगाल की टीम की तरफ से खेलते हैं. लेग ब्रेक गूगली करने वाले प्रयास बल्लेबाजी भी करते हैं. उन्होंने लिस्ट ए मुकाबलों में नौ मैचों में 11 विकेट लिए है जबकि 4 टी-20 मैचों में उन्होंने चार विकेट हासिल किए हैं.
प्रयास ने की बैंगलोर को संभालने की कोशिश
रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत बेहद खराब हुई. 232 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी बैंगलोर की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशाही होती गई. 7.3 ओवर में बैंगलोर के 6 बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट गए. इन खिलाड़ियों में विराट कोहली (3), पार्थिव पटेल (11), मोइन अली (2), एबी डिविलियर्स (1) जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके बाद सातवें विकेट के लिए आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन क्रीज पर आए. इन्होंने बैकफुट पर आई आरसीबी को थोड़ा संभाला.
सातवें विकेट के लिए 15.3 ओवर तक प्रयास रे बर्मन क्रीज पर डटे रहे. 24 गेंद पर 2 चौके के साथ 19 रन बनाए. इनके बाद बैंदलोर से सबसे ज्यादा रन (34) कॉलिन डी-ग्रांडहोम ने बनाए. 19.5 ओवर में 113 रन बनाकर बैंगलोर की टीम ढेर हो गई.
हैदराबाद ने बैंगलोर को 118 रन से दी करारी शिकस्त
बेयरस्टो (114) और डेविड वॉर्नर (नाबाद 100) के शानदार शतकों के बाद मोहम्मद नबी (11/4) और संदीप शर्मा (19/3) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 11वें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 118 रन से करारी शिकस्त दी.
रनों के लिहाज से बैंगलोर की ये दूसरी सबसे बड़ी हार है. वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चार प्वाइंट लेकर लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)