RCB को अहम मुकाबले में 5 विकेट से मात देने वाली DC के लिए इसके साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्के की भूमिका काफी अहम रही जो 33 रन देकर 3 विकेट लेने वाले वाले प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द मैच चुने गए.
नोर्के आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों में अपने हमवतन कगीसो रबादा(25) ,जसप्रीत बुमराह(23), जोफरा आर्चर(20) से पीछे हैं, जबकि ट्रैंट बोल्ट और मोहमम्द शमी(19-19) विकटों के साथ उनसे सिर्फ 1 कदम ही आगे है जिन्हें वो कभी भी पीछे छोड़ सकते हैं. लेकिन, किफायती गेंदबाजी के मामले में वो इन दिग्गजों में से सिर्फ बुमराह और आर्चर से ही पीछे हैं.
मतलब साफ है कि आप नोर्के के खिलाफ धुनाई की आजादी नहीं ले सकते हैं. और यही उनके खेल की सबसे बड़ी खासियत रही है, जिसने उन्हें अपने पहले ही आईपीएल में हीरो बना दिया है. आखिर जो गेंदबाज गुमनाम होने के बावजूद नैट्स पर हाशिम आमला जैसे दिग्गज को परेशान कर दे, घरेलू क्रिकेट में एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ी को लगातार दो डॉट बॉल डालकर चुप करा दे और फ्रंट-फुट पर आने का मौका ना दे तो वो खास ही होगा ना!
भारतीय क्रिकेट में छोटे शहरों से आने वाले क्रिकेटरों की कामयाबी को नई सदी में ज्यादा तव्वजो मिली क्योंकि हमेशा से ही दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों का ही दबदबा भारतीय क्रिकेट पर चलता रहा.
साउथ अफ्रीका में भी जोहानिसबर्ग, डरबन और केपटाउन जैसे शहरों की तूती बोलती रही है लेकिन जब Phalaborwa जैसे छोटी जगह से आने वाले डेल स्टेन ने पूरी दुनिया में अपनी रफ्तार और काबिलियत से परचम लहराया तो उनके देश में छोटे शहरों के कई युवा खिलाड़ियों को एक नई प्रेरणा और ऊर्जा मिली. Uitenhage जैसे छोटे शहर से आने वाले नोर्क भी अब नई पीढ़ी के लिए वैसे ही आदर्श बन सकते हैं जो कभी स्टेन उनके लिए हुआ करते थे.
दिल्ली कैपिटल्स के Anrich Nortje ऐसे ही तेज गेंदबाज है, जिन्होंने स्टेन को अपना हीरो माना और उनकी ही तरह बनना चाहते थे. आज आलम ये है कि उनके द्रोणाचार्य स्टेन खुद इस एकलव्य के सबसे बड़े मुरीद हैं. Dale Steyn Cape Town Blitz के लिए खेलते हुए 2018 में उनके साथी खिलाड़ी थे और बेहद प्रभावित हुए थे-
मैं अति का प्रशंसक हूं चाहे वो हिटिंग हो, फील्डिंग हो या फिर बॉलिंग. नोर्के मुझे उत्तेजित करते हैं. अगर कोई एबीडी को लगातार 2 गेंद पर शांत रहने को मजबूर दे तो उसे खुद पर गर्व करने की कई वजह हो सकती है.
स्टेन की इस तारीफ के बाद साउथ अफ्रीका के एक और दिग्गज बल्लेबाज जो अब कोच की भूमिका में नजर आते हैं, नोर्के को 2019 आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स में ले आये. लेकिन, कंधे में चोट के चलते नार्के को IPL से बाहर होना पड़ा था. लेकिन, इस साल ना सिर्फ अपनी शानदार गेंदबाजी और इसकी विविधता के लिए ही नहीं अपने रफ्तार के लिए भी नोर्के ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा हैं. करीब 2 हफ्ते पहले राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जॉस बटलर को
गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 156kph वाली गेंद डाली जो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद भी रही. आने वाले दिनों में अगर नोर्के क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (Shoaib Akhtar की 161.3kph वाली जो 2003 World Cup के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ डाली गयी) भी फेंके तो किसी को हैरानी नहीं होगी.
“मुझे लगता है कि मेरे में ये दम है और मैं ये हासिल भी करना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि किसी दिन अच्छी पिच पर, जब मेरा जोश अपने परवान पर हो और बाकि बातें भी मेरे अनूकूल हों तो शायद इसी आईपीएल नहीं तो भविष्य में ऐसा कर सकता हूं
Nortje ने ये बात किसी पत्रकार के साथ बात-चीत में नहीं बल्कि मौजूदा टीम के साथी खिलाड़ी R Ashwin के YouTube channel पर कही थी.
लेकिन, नोर्के सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही नहीं इसके बाहर भी कामयाब हैं. उनके पास Bachelor of Commerce degree in financial planning भी है जिसके चलते वो अपनी आजीविका के लिए इस खेल पर पूरी तरह से निर्भर नहीं है और शायद यही बात उन्हें बेफिक्र भी बनाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)