इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन (IPL 2020) के लिए 19 दिसंबर को नीलामी होने जा रही है. इस बार ये नीलामी बेंगलुरु के बजाए कोलकाता में होगी. ये IPL की अगले साल होने वाली बड़ी ऑक्शन (IPL 2020 Auction) से पहले की आखिरी ‘छोटी ऑक्शन’ है.
2021 में सभी टीमें अपने पास सिर्फ 5 खिलाड़ी ही रख सकेंगे और बाकी सब खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा.
बीसीसीआई के मुताबिक नीलामी के लिए 997 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था, लेकिन इसमें से सिर्फ 332 ही फाइनल लिस्ट में अपनी जगह बना सके.
इन 332 खिलाड़ियों पर ही सभी 8 फ्रेंचाइजी गुरुवार 19 दिसंबर को बोली लगाएंगी. सभी 8 टीमों को मिलाकर कुल 73 खाली जगहें बची हैं, जिन्हें भरने के लिए मशक्कत की जाएगी.
इससे पहले शुक्रवार 13 दिसंबर को बीसीसीआई ने सभी 332 खिलाड़ियों के नाम और उनका बेस प्राइस जारी किया.
आप भी इस लिस्ट में खिलाड़ियों के नाम और बेस प्राइस जान सकते हैं-
इस बार क्रिस लिन, डेन स्टेन, पैट कमिंस समेत 7 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस सबसे ज्यादा 2 करोड़ रखा है. जबकि रॉबिन उथप्पा, जेसन रॉय समेत कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये हैं. उथप्पा इस नीलामी में सबसे ज्यादा बेस प्राइस वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)