ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉकडाउन बढ़ने से IPL का अनिश्चितकाल तक स्थगित होना लगभग तय

आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

COVID-19 महामारी के कारण देश में लॉकडाउन दो हफ्ते आगे बढ़ने की संभावना को देखते हुए IPL का अनिश्चितकाल तक स्थगित होना लगभग तय है. BCCI को इस मामले में केंद्र सरकार के आधिकारिक रुख का इंतजार है. अगर लॉकडाउन बढ़ता है, तो दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड के पास इसे और आगे स्थगित करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में कोविड-19 के संक्रमण की चपेट में 8000 से ज्यादा लोग आए हैं जिसमें 250 से ज्यादा की मौत हो गयी है. यह हालांकि अभी साफ नहीं हुआ है कि बीसीसीआई 15 अप्रैल से पहले आईपीएल स्थगित होने की घोषणा करेगा या नहीं.

बीसीसीआई में इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से बताया-

‘‘कुछ राज्यों ने पहले ही कहा है कि वे लॉकडाउन को आगे बढ़ाएंगे. इसका यह मतलब हुआ कि अभी आईपीएल नहीं हो सकता. लेकिन यह रद्द भी नहीं होगा. इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया जाएगा.’’

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से 24 मई तक होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया था.

कैंसिल नहीं कर सकते IPL

पीटीआई के सूत्र ने बताया, ‘‘आईपीएल को रद्द नहीं कर सकते क्योंकि ऐसा करने पर 3000 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. बीसीसीआई सभी हितधारकों के साथ मिलकर इसका हल ढूंढने की कोशिश करेगा लेकिन इसके लिए स्थिति के सामान्य होने की जरूरत है. बीसीसीआई के बड़े अधिकारियों के लिए यह अभी संभव नहीं है कि वह कोई तारीख तय करें.’’

अभी बीसीसीआई के पास दो संभावित ऑप्शन हैं. पहला है टी20 वर्ल्ड कप से पहले सितंबर से अक्टूबर के शुरू तक. दूसरा ऑप्शन यह है कि अगर आईसीसी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े हितधारक तैयार हों तो उसकी जगह इसे आयोजित किया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×