ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2020: मुंबई-चेन्नई के धमाकेदार मुकाबले से होगा सीजन का आगाज

पिछले सीजन के फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और पिछले साल के उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के 13वें सीजन का ये पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल की ओर से सभी टीमों को उनके लीग दौर के मुकाबलों की जानकारी दे दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि अभी तक आईपीएल की ओर से आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट के कार्यक्रम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन लीग की ओर से सभी 8 फ्रेंचाइजी को उनके मैचों की तारीखें दे दी गई हैं. इनमें से कुछ फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने मुकाबलों की तारीखें जारी कीं.

वहीं ईएसपीएन-क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल सिर्फ लीग दौर के मैचों की तारीखें ही बताई गई हैं. प्ले-ऑफ की तारीखों की जानकारी अभी तक नहीं दी गई है.

पिछले साल के फाइनल का रिपीट

नए सीजन का पहला ही मैच पिछले साल के फाइनल का रिपीट होगा. 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस अपने घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में 29 मार्च को 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स से टकराएगी. वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स का पहला ‘होम’ मैच 2 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.

पिछले सीजन के फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं

वहीं अपने पहले आईपीएल खिताब का इंतजार कर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का पहलाम मुकाबला 31 मार्च को कोलकाता के खिलाफ घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. आरसीबी का आखिरी लीग मैच 17 मई को चैंपियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ चिन्नास्वामी में ही होगा, जो कि आईपीएल1-3 के लीग दौर का भी आखिरी मुकाबला होगा.

  • RCB के घरेलू मुकाबलों की लिस्ट

    (फोटोः ट्विटर/@RCBTweets)

0

वहीं 2016 के चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद अपने अभियान की शुरुआत होम ग्राउंड से करेंगे. 1 अप्रैल को टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. हैदराबाद का आखिरी मैच 15 मई को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होगा.

पिछले सीजन के फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं
SRH के मुकाबलों की तारीख
(फोटोः ट्विटर/@sunrisers)

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम के सभी मुकाबलों की लिस्ट जारी की. केकेआर का पहला मुकाबला आरसीबी (अवे मैच) के खिलाफ 31 मार्च को होगा, जबकि आखिरी मैच 15 मई को ईडन गार्डन्स में सनराइजर्स के खिलाफ होगा.

पिछले सीजन के फाइनल में भी यही दोनों टीमें आमने-सामने थीं
KKR के मुकाबलों की लिस्ट
(फोटोः ट्विटर/@KKR)

हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स ने अपने मैचों की लिस्ट जारी नहीं की है. इस सीजन का फाइनल मैच 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में ही खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×