ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021: शिखर का शो, पृथ्वी का पावर,रैना का रंग-CSK Vs DC के हीरो

पृथ्वी के दो कैच CSK के फील्डरों ने छोड़ दिए. दो जीवनदान का उन्होंने जमकर फायदा उठाया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे मैच में CSK और DC आमना-सामना हुआ. यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के महेंद्र सिंह धोनी और दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत बीच था, जिसमें पंत ने मैदान मार लिया और 8 विकेट से मैच जीत लिया. जानिए IPL 14 के दूसरे मैच के हीरो कौन रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

  • चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए.

  • दिल्ली ने 8 गेंद रहते हुए चेन्नई को 7 विकेट से हराया.

  • पंत ने चौका लगाकर दिल्ली को दिलायी जीत.

  • महेंद्र सिंह धोनी और फॉफ डुप्लेसी शून्य पर आउट हुए.

रैना ने दिखाया पुराना रंग

पहले बैटिंग करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ठीक नहीं रही. टीम ने सात रन के स्कोर पर पहला और दूसरा विकेट गवां दिया था. उसके बाद सुरेश रैना और मोइन अली ने क्रीज पर मोर्चा संभालते हुए. 38 गेंदों में 53 रन की साझेदारी की. इस दौरान रैना का पुराना रंग देखने को मिला. मोइन के आउट होने के बाद भी रैना का बल्ला चलता रहा. रैना ने 36 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का पहला अर्द्धशतक जड़ा. 54 रनों की पारी में रैना ने 4 सिक्स और 3 चौके लगाए

CSK की ओर से मोइन ने 36, रायडू ने 23, सैम करन ने 34 और रवीन्द्र जड़ेजा ने 26 रनों की पारी खेली
0

पृथ्वी ने बल्ले से दिखाया विस्फोटक “शो”

CSK द्वारा दिए 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने ठोस शुरूआत करते हुए ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी की. ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने चेन्नई के बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए 138 रनों की साझेदारी की. पृथ्वी शॉ ने मैच में दूसरी फिफ्टी लगाई, पृथ्वी ने 38 गेंदों में 72 रन जड़ दिए. इस पारी में उन्होंने 3 मैक्सिमम (सिक्स) और 9 चौके लगाए साथ ही 189.47 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.

पृथ्वी के दो कैच CSK के फील्डरों ने छोड़ दिए. दो जीवनदान का उन्होंने जमकर फायदा उठाया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रनों के “शिखर” पर पहुंचे धवन :

राइट हैंड बैट्समैन पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग करने वाले लेफ्ट हैंड बैट्समैन शिखर धवन ने एक बार फिर लय पकड़ते हुए राइट-लेफ्ट का बेहतरीन कॉम्बीनेशन दिखाया. शॉ के साथ ही धवन ने भी खुलकर खेला और बाउंड्रीज लगाई. धवन ने 54 गेंदों में 85 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 सिक्स लगाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में धवन 85 रनों के साथ टॉप पर हैं.

  • सबसे ज्यादा चौके लगाने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं शिखर. आईपीएल में धवन के नाम कुल 601 चौके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वोक्स और आवेश ने निभाई अहम भूमिका :

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से बॉलिंग का जिम्मा संभाल रहे क्रिस वोक्स और आवेश खान ने भी किफायती बॉलिंग की. वोक्स ने 3 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट निकाला वहीं आवेश ने 4 ओवरों में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×