ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021:SRH की हार पर डेविड वार्नर बोले-मैं लेता हूं जिम्मेदारी

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया,

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली सात विकेट की हार की वह वह जिम्मेदारी लेते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ (75) और फॉफ डुप्लेसिस (56) के अर्धशतकों की मदद से बुधवार को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वार्नर ने मैच के बाद कहा,

मैं अपनी धीमी पारी की जिम्मेदारी लेता हूं. मनीष ने वापसी कर बढ़िया बैटिंग की, केन और केदार ने अंत में बड़े शॉट लगाए. मैंने लगभग 15 गेंदे फील्डर की दिशा में खेली. एक फुल टॉस भी. आज फिरसे हम पावरप्ले में विकेट नहीं चटका पाए.

हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया, जिसे चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. उन्होंने कहा, "चेन्नई के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी और हम मैच में पीछे ही रह गए. केन नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी करेंगे. यह उनका रोल है. हमें सकारात्मक रहना होगा. गैप में गेंद को खेलना होगा. हम लढ़ते रहेंगे आगे भी.
चेन्नई की चेन्नई की छह मैचों में यह लगातार पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ फिर से टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. हैदराबाद की छह मैचों में यह पांचवीं हार है और टीम दो अंकों के साथ तालिका में सबसे नीचे है.

ये भी पढ़ें- CSK Vs SRH: आधी रेस में ही हैदराबादी घोड़े का दम क्यों फूल गया?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×