ADVERTISEMENTREMOVE AD

DC Vs CSK:चेन्नई ने बनाए 188 रन,पहले ही मैच में रैना ने ठोके 54 रन

दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2021 का दूसरा मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है. पहली पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए चेन्नई ने 188 रन बनाए हैं. चेन्नई की टीम में मोइल अली और सुरेश रैना ने अच्छी बैटिंग की. सुरेश रैना ने इस सीजन के अपने पहले ही मैच में 36 गेंदों में 54 रन ठोक डाले. इसके बाद निचले क्रम में अंबाती रायडू और रवींद्र जडेजा ने भी टीम के लिए 23 और 26 रन जोड़े.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इस तरह चेन्नई पहले बैटिंग करने उतरी.

दिल्ली को मिला शुरुआती सफलता

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को शुरू में अच्छी सफलता मिलती दिख रही थी. वोक्स ने रितुराज गायकवाड़ को और आवेश खान ने फाफ ड्यूप्लेसिस को 0, 5 के न्यूनतम स्कोर पर आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद दिल्ली के ज्यादातर गेंदबाज पिटते नजर आए.

रायडू और रैना की अच्छी साझेदारी

रायडू और रैना के बीच करीब 63 रनों की लंबी साझेदारी हुई और इसी से तय हो गया कि चेन्नई आराम से 200 के करीब अपना स्कोर ले जा सकती है. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने बची खुची कसर पूरी कर दी और टीम को 188 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया.

धोनी हुए 0 पर आउट

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शून्य पर ही पवेलियन लौट गए. आवेश खान की दूसरी ही गेंद वो धोनी बोल्ड हो गए.

महेंद्र सिंह धोनी, जो अपने करियर के आखिरी मोड़ पर हैं और पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद से केवल चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के लिए खेल रहे हैं, दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ तीन बार की चैंपियन टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×