ADVERTISEMENTREMOVE AD

MI Vs RCB:रोहित की चूक,हर्षल अचूक,डिविलियर्स की भूख-ऐसे हारी मुंबई

एबी डिविलियर्स ने टीम को जीत तक पहुंचाने का काम किया

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुंबई का आखिरी ओवर याद कीजिए. चार विकेट गिरे. तीन तो हर्षल ने ही ले लिया. चार विकेट मतलब चार ऐसी गेंद जिसपर रन नहीं बने. इन चार गेंदों पर रन बनते तो मुंबई का स्कोर कितना होता? कम से कम आठ एक्स्ट्रा रन...ज्यादा भी संभव था...

अब फिर सवाल पूछते हैं-अगर मुंबई का स्कोर 167 होता, 170 होता तो मैच का नतीजा क्या बदल सकता है. जवाब देने से पहले इतना जरूरत सोच लीजिएगा कि ये मैच आखिरी गेंद तक गया है. अगर आप सोच में पड़ गए तो समझिए कि यही वो लम्हा था जो मैच का टर्निंग प्वाइंट था..

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर्षल पटेल का कमाल

मुंबई की पारी में आखिरी ओवर में हर्षल के तीन विकेट वाकई कमाल के थे. इस ओवर में एक रन आउट भी हुआ. हर्षल ने मैच में कुल मिलाकर पांच विकेट लिए. रन दिए महज 27.

वैसे ऐसे अहम मोड़ और भी आए. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए. रोहित रंग में नजर आ रहे थे...19 रन, 15 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का. थोड़ी और टिक जाते तो शायद टीम का स्कोर और मैच का नतीजा कुछ और होता..

लेकिन इतने पर भी फिर याद कीजिए कि मैच आखिरी ओवर तक गया. विराट ने फिर से छोटू लेकिन उपयोगी पारी खेली. विराट के 33 और मैक्सवेल के 39 रन RCB को बहुत काम आए लेकिन असली खेल हुआ एबी डिविलियर्स की भूख से...48 रन बनाए...सिर्फ 27 गेदों में...चार चौके और 2 छक्के. बाकी टीम में कोई बल्ला चला नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×