ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2021: आज पंजाब-चेन्नई का मुकाबला, CSK के सामने कई चुनौतियां

चेन्नई को इस सीजन के अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को इस सीजन के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. चेन्नई की टीम ने मैच में कई कैच छोड़े थे और वो गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दूसरी तरफ पंजाब किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में जीत मिली थी. पंजाब ने राजस्थान के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन संजू सैमसन के शतक ने राजस्थान को जीत के करीब पहुंचा दिया था. हालांकि अंत में जीत पंजाब को मिली थी.

चेन्नई के लिए सबसे बड़ी दिक्कत उसकी टीम में कई उम्रदराज खिलाड़ियों का होना है जिन्होंने हाल में ज्यादा क्रिकेट नहीं खेला है.
0

वानखेड़े में हुए पिछले मुकाबले में चेन्नई के गेंदबाजों ने काफी संघर्ष किया था. रविंद्र जडेजा और मोइन अली भी गेंद से ज्यादा प्रभाव नहीं दिखा सके थे. मोइन की गेंद पर दो बार पृथ्वी शॉ का कैच भी छोड़ा गया था.

चेन्नई के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी. पिछले मुकाबले में सैम करन ने अंत में 15 गेंदों पर 34 रन बनाए थे और टीम को लड़ने लायक स्थिति तक पहुंचाया था.

धोनी ने मैच के बाद कहा था कि 200 रन का स्कोर करना सुरक्षित होता. पिछले मैच में चेन्नई के लिए ओस ने काफी परेशानी खड़ी की थी.

पंजाब की टीम के लिए दीपक हुडा ने पिछले मैच में 28 गेंदों पर 64 रन बनाए थे. चेन्नई के खिलाफ हुडा के अलावा लोकेश राहुल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन और शाहरुख जैसे बाकी बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. पंजाब के लिए तेज गेंदबाजों रिले मेरेदिथ और जाई रिचर्डसन का रन लुटाना चिंता का विषय है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×