ADVERTISEMENTREMOVE AD

SRH vs RCB: हैदराबाद ने जीता टॉस, कोहली की टीम करेगी पहले बैटिंग

स हैदराबाद ने जीत लिया है और चलन के मुताबिक पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट के मेले आईपीएल में 14 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जा रहा है. टॉस हैदराबाद ने जीत लिया है और चलन के मुताबिक पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. इसलिए अब कोहली की आरसीबी पहले बैटिंग करने उतरेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में स्पिनर राशिद खान के सामने ग्लेन मैक्सवेल और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर एबी डिविलयर्स की चुनौती होगी. हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल का सामना करना चुनौती होगी जिन्होंने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था.

हैदराबाद को इस सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और उसे बेंगलोर के खिलाफ बेहतर शुरुआत करने की जरूरत है.

कोलकाता के खिलाफ उसके विकेट जल्द ही गिर गए थे लेकिन जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे ने अच्छी साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा था.

पिछले सीजन में कप्तान डेविड वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ने हैदराबाद के लिए सफल साझेदारी की थी. लेकिन पिछले मैच में रिद्धिमान साहा को ओपनिंग के लिए उतारा गया था जिन्होंने पिछले सीजन में कुछ अच्छी पारियां खेली थी. बेयरस्टो पिछले मैच में नंबर-4 पर खेलने उतरे थे.

हैदराबाद के लिए उसकी तेज गेंदबाजी चिंता का विषय है. पिछले मैच में भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा महंगे साबित हुए थे.

बेंगलोर के लिए देवदत्त पडिकल की शीर्ष क्रम में वापसी हो सकती है. पडिकल को पिछले मैच में कोरोना वायरस से रिकवरी के कारण आराम दिया गया था.
0

पडिकल की गैरमौजूदगी में कप्तान विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर ओपनिंग करने उतरे थे जो सफल नहीं हुए थे. पडिकल ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था और उनके होने से बेंगलोर के बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी.

हैदराबाद की तुलना में बेंगलोर का स्पिन विभाग कमजोर है. बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल खराब फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें वापसी करनी होगी. चहल मुंबई के खिलाफ पिछले मुकाबले में विकेट नहीं ले सके थे और उन्होंने 41 रन लुटाए थे.

(IANS के इनपुट के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×