BCCI सचिव जय शाह ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाकी बचे मैच संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराने के पीछे की वजह मॉनसून को बताया है. बता दें कि बीते दिनों भारत में बायो बबल में भी COVID-19 के कई मामले पाए जाने के बाद IPL 2021 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था. भारत में अब भी बड़ी संख्या में COVID-19 के नए मामले सामने आ रहे हैं.
BCCI की ओर से जारी किए गए एक बयान में जय शाह ने कहा है, “ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को, भारत में मॉनसून के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीजन के बाकी मैचों को पूरा करने की घोषणा की.’’
न्यूज एजेंसी ANI को भी जय शाह ने यही वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘’देखिए हमने UAE में IPL कराने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि यहां (भारत में) मॉनसून होगा और सितंबर में यहां मैच कराना संभव नहीं होगा और इसलिए हम IPL को UAE ले जा रहे हैं.’’
इसके आगे उन्होंने कहा, ''हम सितंबर में मुंबई या अहमदाबाद या किसी अन्य जगह पर मॉनसून के समय IPL कैसे आयोजित कर सकते हैं? ... इसका कोई मतलब नहीं है.''
BCCI सचिव ने टी20 वर्ल्ड कप के बारे में भी बात की, जिसका आयोजन अक्टूबर-नवंबर में भारत में प्रस्तावित है. उन्होंने कहा कि बोर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के साथ चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला करेगा.
उन्होंने कहा, ''जहां तक टी20 वर्ल्ड कप का सवाल है, हम ICC से समय मांगेंगे और बाद में फैसला करेंगे. अभी, हमारी सोच सेफ जोन में टूर्नामेंट आयोजित करने की है और हम देखेंगे कि आने वाले दिनों में स्थिति कैसी होगी.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)