ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dinesh Karthik से Kuldeep Yadav: इन खिलाड़ियों ने की IPL 2022 में धमाकेदार वापसी

IPL के पिछले सीजन में कुलदीप यादव, टी नटराजन और आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ियों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आईपीएल 2022 (IPL 2022) जहां तेज गेंदबाजी और चौकों-छक्कों की बरसात के लिए जाना जाएगा. वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ियों के लिए भी जाना जाएगा जो पिछले सीजन में खराब प्रदर्शन करके गए और इस बार आकर ऐसी वापसी की, कि धूम मचा दी. इसमें ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (David Warner), भारत के दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और टी नटराजन (T Natrajan), आंद्रे रसल (Andre Russel) और डेविड मिलर ने शानदार वापसी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिनेश कार्तिक

IPL के पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने 17 मैच खेलकर मात्र 223 रन बनाए थे और उन्हें कप्तानी भी गंवानी पड़ी थी. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131 का रहा था. और 2021 के आईपीएल (IPL) में दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 40 रन रहा था. इसीलिए कोलकाता की टीम ने उन्हें ड्रॉप भी कर दिया था.

IPL 2022 में दिनेश कार्तिक की धमाकेदार वापसी

ये सीजन दिनेश कार्तिक के लिए कैसा रहा है इसका अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि इसी प्रदर्शन के बूते उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए चुना गया है. इस सीजन में दिनेश कार्कित ने 14 मैच खेले हैं और आरसीबी के लिए फिनिशर का रोल अदा करते हुए 191 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 66 रन रहा है.

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान हुआ करते थे, लेकिन उनके खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें बीच में ही कप्तानी से हाथ धोना पड़ा. IPL 2021 में डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 8 मैच खेलकर 195 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 57 रन था और मात्र 107 का स्ट्राइक रेट था. उनका पिछला सीजन खराब था उसकी गवाही डेविड वॉर्नर का स्ट्राइक रेट दे रहा है.

IPL 2022 में डेविड वॉर्नर की वापसी

डेविड वॉर्नर को इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था और उन्होंने अपनी टीम के लिए 12 मैच खेलकर 432 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया है, इस सीजन में उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा है और डेविड वॉर्नर ने ये रन 150 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. इस सीजन में डेनिड वॉर्नर वापसी करते हुए 5 फिफ्टी लगाई हैं. उन्होंने इस दौरान 52 चौके और 15 छक्के लगाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप यादव

कुलदीप यादव के लिए पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था. उन्होंने पिछली बार मात्र 5 मैच खेले थे और केवल एक विकेट लिया था. उस वक्त वो कोलकाता में हुआ करते थे लेकिन इस बार कुलदीप यादव को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा और उन्होंने इस अपनी टीम के लिए 14 मैच खेलकर 21 विकेट लिए हैं और 14 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. उन्होंने इस सीजन में दो बार एक मैच में 4 विकेट लिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आंद्रे रसल

आंद्रे रसल पिछले सीजन में भी केकेआर के लिए ही खेले थे, लेकिन उनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. आंद्रे रसल अपन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन पिछली बार ना उनकी बैटिंग चल पाई और ना ही बॉलिंग में वो कुछ खास कर पाए. पिछले IPL सीजन में आंद्रे रसल ने 10 मैच खेलकर 183 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 54 रहा था और स्ट्राइक रेट 152 था. इस दौरान उन्होंने 14 के और 14 छक्के लगाए थे. बॉलिंग की बात करें तो उन्होंने पिछले सीजन में 10 मैच खेलकर 11 विकेट लिए थे, उस दौरान 15 रन देकर 5 विकेट रसल का बॉलिंग में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था.

IPL 2022 में आंद्रे रसल का प्रदर्शन

आंद्रेस रसल ने इस बार अच्छी वापसी की है. IPL 2022 में आंद्रे रसल ने 14 मैच खेलकर 335 रन बनाए हैं. और इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 70 रन रह है. ये रन आंद्रे रसल ने 174 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं. उन्होंने इस सीजन में एक अर्धशतक लगाया है और 18 चौके और 32 छक्के मारे हैं. इस सीजन में रसल ने बॉलिंग भी शानदार की है उन्होंने 14 मैच खेलकर 17 विकेट लिए हैं और 5 रन देकर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टी नटराजन

टी नटराजन का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था. पिछले आपीएल सीजन में उन्होंने मात्र 2 मैच खेले थे और 2 ही विकेट लिए थे. लेकिन इस बार नटराजन ने अच्छी वापसी की और 11 मैच खेलकर हैदराबाद के लिए 18 विकेट चटकाए. 10 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डेविड मिलर

डेविड मिलर का पिछला सीजन बेहद ही खराब रहा था उन्होंने पंजाब के लिए खेलते हुए 9 मैचों में मात्र 124 रन बनाए थे. किलर मिलर के नाम से पहचान रखने वाले डेविड मिलर का पिछले सीजन में मात्र 109 का स्ट्राइक रेट रहा था. उन्होंने पिछले सीजन में 11 चौके और 3 छक्के लगाए थे और उनका बेस्ट स्कोर 62 रन रहा था.

IPL 2022 में डेविड मिलर का प्रदर्शन

इस बार डेविड मिलर ने गुजरात टाइटंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और बढ़िया वापसी की. उन्होंने 14 मैच खेलकर अपनी टीम पंजाब किंग्स के लिए 381 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136 का रहा और उनका सर्वाधिक स्कोर 94 रहा. इस सीजन में डेविड मिलर ने 26 चौके और 17 छक्के लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×