ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL 2022 Final: जॉस बटलर ने वॉर्नर को पछाड़ा, रन के रिकॉर्ड में बस कोहली से पीछे

IPL 2022 Final: Jos Buttler ने पूरे सीजन में कुल 863 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IPL 2022: 64 दिन और 73 मुकाबलों तक गेंद और बल्ले के बीच संग्राम के बाद आखिरकार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल 2022 (IPL 2022) को अपना नया चैंपियन मिलने जा रहा है. 14 साल बाद राजस्थान (Rajasthan Royals) की टीम ने फाइनल में पहुंचकर अपना सूखा खत्म किया है तो दूसरी तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) है, जो पहली बार में ही खिताब के नजदीक पहुंच गई.

इस सीजन में अब तक राजस्थान के सबसे कामयाब बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) 39 रन बनाकर आउट हो गए. बटलर के आउट होते ही राजस्थान के खेमे में सन्नाटा छा गया. बटलर का विकेट गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बटलर के रूप में गुजरात ने अपना चौथा विकेट गंवाया. बटलर ने पूरे सीजन में 863 रन बनाए. वह IPL के एक सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वह डेविड वॉर्नर को पछाड़ कर एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. अब वे इस लिस्ट में बस कोहली से पीछे हैं.

आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

  • 973 रन विराट कोहली (2016)

  • 863 जॉस बटलर (2022)

  • 848 डेविड वार्नर (2016)

  • 735 केन विलियमसन (2018)

  • 733 सी गेल (2012)

  • 733 माइकल हसी (2013)

बटलर ने इस सीजन कुल 3 शतक लगाए हैं. उन्होंने लगभग हर टीम के खिलाफ मैच जिताऊ पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल तक पहुंचाने में कामयाब रहे. एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिरॉर्ड विराट कोहली के नाम है. बटलर ने इस मैच में कुल 35 गेंदों में 39 रन बनाए जिसमें 5 चौके भी शामिल थे.

फाइनल मैच गुजरात गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में है. गुजरात ने सीजन में 15 में से 11 मैचों में जीत दर्ज की है तो वहीं RR ने 16 में से 10 मैच जीते हैं. इस सीजन खेले दोनों मैचों में पांड्या की टीम ने RR को शिक्स्त दी है. अब फाइनल में दोनों के बीच जंग ही टूर्नामेंट में विजेता का फैसला करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×