आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक लगाया. इस शतक के साथ केएल राहुल ने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया, वो अपने 100वें मैच शतक लगाने वाले आईपीएल के इतिहास में पहले खिलाड़ी बन गए हैं. केएल राहुल की इस पारी की बदौलत ही लखनऊ ने मुंबई के सामने 199 रनों का स्कोर खड़ा किया.
केएल राहुल ने 60 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इस पारी में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 171 का रहा.
लखनऊ की पारी
लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ 199 रनों का स्कोर खड़ा किया और रोहित शर्मा की टीम के सामने 200 रनों का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ की तरफ से केएल राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 38 रनों की पारी खेली, उनके अलावा डीकॉक ने 24 रन बनाए. जबकि मुंबई की तरफ से जयदेव उनादकट ने 2 विकेट और एम. अश्विन-फैबियन एलन ने एक-एक विकेट लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)