ADVERTISEMENTREMOVE AD

LSG vs RCB : एलिमिनेटर में RCB ने LSG को 14 रन से हराया, राजस्थान से होगी भिड़ंत

IPL 2022 LSG vs RCB: KL Rahul की 79 रनों की पारी भी लखनऊ को जीत नहीं दिला सकी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

IPL 2022 के एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(Royal Challengers Bangalore) ने लखनऊ सुपर जायंट्स(Lucknow Super Giants) को 14 रन से हरा कर क्वालीफायर 2 में एंट्री मार ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की टीम ने रजत पाटीदार (112 नाबाद) और दिनेश कार्तिक (37 नाबाद) की 41 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की वजह से लखनऊ को 208 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 6 विकेट खोकर 20 ओवर में केवल 193 रन बना सकी. बैंगलोर की तरफ से जॉश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बैंगलोर ने दिया था 208 रनों का लक्ष्य

रजत पाटीदार (112 नाबाद) और दिनेश कार्तिक (37 नाबाद) की 41 गेंदों में 92 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की वजह से यहां ईडन गार्डन्स में बुधवार को खेले जा रहे आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को 208 रनों का लक्ष्य दिया था. बैंगलोर ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 207 रन बनाए. लखनऊ की ओर से मोहसिन खान, आवेश खान, रवि बिश्नोई और कुणाल पांड्या ने एक-एक विकेट लिया।

दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान से भिड़ेगी बैंगलोर

फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी अब दूसरे क्वॉलिफायर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. वहीं लखनऊ की टीम हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. बैंगलोर की तरफ से रजत पाटीदार ने सर्वाधिक 112 रन बनाए और नाबाद रहे जबकि जोस हेजलवुड ने तीन विकेट झटके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें