IPL 2022 Points Table: आईपीएल 2022 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शुक्रवार 13 मई को पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों से हरा दिया.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पीबीकेएस के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 29 गेंदों में 66 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी 70 रन बनाए और आरसीबी को पीछा करने के लिए 210 रन का बड़ा लक्ष्य दिया.
आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम की पारी की शुरुआत करने आए लेकिन टीम को वो शुरुआत देने में नाकाम रहे जिसकी टीम को जरूरत थी. आरसीबी का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया और 20 ओवर में 155 रन ही बने.
इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पीबीकेएस अब छठे और आरसीबी चौथे स्थान पर है.

IPL 2022 Points Table
Quint Hindi
ऑरेंज कैप
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में टॉप पर बने हुए हैं और आईपीएल 2022 ऑरेंज कैप उनके पास है. उन्होंने 12 मैचों में 625 रन बनाए हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 12 मैचों में 459 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 10 मैचों में 427 रन के साथ तालिका में तीसरे स्थान पर हैं. शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ 21 रन बनाने वाले शिखर धवन अब 12 मैचों में 402 रन के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं.
शुक्रवार को पीबीकेएस के खिलाफ केवल 10 रन बनाने वाले आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस 13 मैचों में 399 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं.
पर्पल कैप
शुक्रवार को पीबीकेएस के खिलाफ 2 विकेट लेने के बाद, आरसीबी के वानिंदु हसरंगा आईपीएल 2022 पर्पल कैप होल्डर हो गए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 23 विकेट लिए हैं. राजस्थान रॉयल के युजवेंद्र चहल अब 12 मैचों में 23 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले पीबीकेएस के कगिसो रबाडा 11 मैचों में 21 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं. शुक्रवार को पीबीकेएस के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले आरसीबी के हर्षल पटेल 12 मैचों में 18 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं. डीसी के कुलदीप यादव 12 मैचों में 18 विकेट लेकर टॉप पांच में पहुंच गए हैं.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)