ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शर्मा बने T20 के '10 हजारी' बल्लेबाज...भारत में दूसरा,दुनिया में 7वां नंबर

रोहित शर्मा से पहले केवल विराट कोहली ने ही भारत के लिए T20 में 10,000 रन पूरे किए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आईपीएल 2022 में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने अपने करियर का एक बड़ा मुकाम हासिल करते हुए 10 हजार टी20 रन पूरे कर लिए. 10 हजार टी20 रन तक पहुंचने वाले रोहित सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

उन्होंने मैच में 28 रन बनाकर यह उपलब्धि हासिल कर ली. वे कगिसो रबाड़ा की गेंद पर छक्का जड़कर इस रिकॉर्ड तक पहुंचे. लेकिन इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी इस मैच में मुंबई इंडियंस अपनी जीत दर्ज नहीं कर सकी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा, क्रिस गेल, शोएब मलिक, कायरन पोलार्ड, एरोन फिंच और डेविड वार्नर टी20 क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके है.

मुंबई की लगातार पांचवी हार

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच के दौरान इस शानदार रिकॉर्ड के लिए 25 रनों की जरूरत थी, लेकिन उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 17 गेंदों में 28 रन बनाए. उन्होंने तीन चौकें और दो छक्कों जड़े. इसी दौरान उन्होंने कगिसो रबाड़ा की गेंद पर छक्का जड़कर यह शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया.

रोहित की इतनी बड़ी उपलब्धि के बाद भी मुंबई इंडियंस अपनी जीत दर्ज नही कर सकी. इस मुकाबले में पंजाब ने मुंबई को 12 रनों से हरा दिया. मुंबई की आईपीएल में लगातार यह 5वीं बार हार है.

0

इन बल्लेबाजों के टी20 में सबसे ज्यादा रन

बात करें टी20 में सबसे अधिक रनों की तो पहले नबंर पर क्रिस गेल बने हुए हैं. उन्होंने 14,562 टी20 रन बनाए हैं. वहीं शोएब मलिक ने 11,698 रन, कायरन पोलार्ड ने 11,474 रन, एरॉन फिंच ने 10,499 रन, डेविड वार्नर ने 10,373 रन और विराट कोहली ने 10,379 रन बनाए हैं अब इस सूची में रोहित शर्मा ने भी अपनी जगह बना ली है. उन्होंने 7वां स्थान हासिल किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें