IPL 2023 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 जारी है. 10 टीमों के बीच लगातार रोमांच बढ़ता जा रहा है. पहले 7 मैच खत्म होने के बाद IPL के इस सीजन के प्वाइंट्स टेबल ने आकार लेना शुरू कर दिया है. इस सीजन में यह अनुमान लगाना जल्दबाजी होगा कि कौन-सी चार टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल होंगी, लेकिन टेबल में ऊपर रहने की जंग तो हमेशी ही चलती रहती है.
देखिए मंगलवार, 4 अप्रैल को खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कौन आगे है.
क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल
पहले मैच में गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कमाल का प्रदर्शन किया. अंकतालिका में गुजरात टाइंटस पहले स्थान पर जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीसरे स्थान पर बनी हुई है. लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम चौथे नंबर पर है. पंजाब किंग्स की टीम पांचवें स्थान पर कायम है. सीएसके एक जीत और एक हार के साथ छठे स्थान पर है. कोलकाता की टीम 7वें, दिल्ली कैपिटल्स आठवें, मुंबई इंडियंस 9वें और हैदराबाद की टीम अंतिम स्थान पर कायम है.
किसके पास ऑरेंज और पर्पल कैप
ऑरेंज कैप- चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. दोनों मैचों में अर्धशतक बनाकर गायकवाड़ ने शानदार शुरूआत की है और इनके नाम 149 रन हैं. ऑरेंज कैप पर फिलहाल इनका ही कब्जा है.
पर्पल कैप- दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड पर्पल कैप की दौड़ में सबसे आगे हैं. आईपीएल 2023 में आठ विकेट लेकर इन्होंने पर्पल कैप पर कब्जा जमाया हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)