ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL का नया अंदाज: मैदान के किस कैमरे से देखेंगे मैच आप खुद चुनें, आ रहे नए फीचर

Viacom 18 ने IPL 2023-27 तक के डिजिटल मीडिया अधिकार 23,758 करोड़ रूपये में खरीदे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगामी सीजन दर्शकों के लिए कई मायनों में अलग होने वाला है. इस साल आईपीएल सीजन खत्म होने के बाद डिजनी और वायकॉम 18 (Viacom 18) ने 2023 से 2027 के लिए 23,758 करोड़ रुपये में आईपीएल के डिजिटल अधिकार खरीदे हैं. वायकॉम 18, रिलायंस का हिस्सा है.

रिलायंस के आईपीएल मीडिया राइट्स में आने के बाद से ही फैंस काफी उत्साहित थे कि कुछ नया हो सकता है और अब ऐसा होता हुआ दिख भी रहा है. रिलायंस के सालाना जनरल माटिंग (AGM) में जिओ के मालिक आकाश अंबानी ने आईपीएल के स्ट्रीमिंग में कई क्रांतिकारी बदलाव के संकेत दिए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिलेगी अल्ट्रा-हाई फाइबर जैसी स्पीड

रिलायंस एजीएम मीटिंग में जिओएयरफाइबर (JioAirFiber) की घोषणा की है. इसके मदद से दर्शकों का आईपीएल देखने का अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा. जिओएयरफाइबर के जरिए आप घर या ऑफिस में बैठे बिना किसी तार के बिना हाई स्पीड इंटरनेट का मजा ले सकते हैं. हालांकि, जिओएयरफाइबर सुविधा को दर्शकों तक पहुंचने में अभी कुछ समय लगेगा.

वायकॉम 18 आईपीएल देखने के अंदाज को कई मायनों में बदलने वाला है. अब फैंस के पास मैच देखने के कई विकल्प होंगे, जैसे कि अब फैंस कई कैमरा एंगल से और कई लोगों के साथ विडियो कॉल के जरिए मैच का मजा ले सकेंगे.

मल्टीपल कैमरा एंगल का अनुभव 

दर्शकों के पास कई तरह के कैमरा एंगल्स का चुनाव करने का विकल्प दिया जाएगा. मैच के दौरान कई तरह के कैमरा एंगल्स का इस्तेमाल किया जाएगा. दर्शक अपनी पसंद के कैमरा एंगल से मैच देखने का मजा ले सकेंगे.

दर्शक पार्टी वाच कर सकेंगे

कई ओटीटी प्लेटफार्म वाच पार्टी का विकल्प देते हैं. अब आईपीएल में भी दर्शक वॉच पार्टी का मजा ले सकेंगे. यानी अब आईपीएल मैच के दौरान दर्शक कहीं से भी वीडियो कॉल के जरिए अपने दोस्तों या परिवार के सदस्यों से जुड़कर साथ में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.

4k अल्ट्रा HD की सुविधा

फैंस को आईपीएल स्ट्रीमिंग क्वालिटी को लेकर शिकायत हो जाती थी जो कि अब दूर होने वाली है. अगले साल से फैंस को 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में आईपीएल मैच देखने को मिलेगा, निश्चित तौर पर इससे दर्शकों को मैच देखने का शानदार अनुभव मिलेगा.

दिवाली तक मेट्रो शहरों में शुरू हो जाएगा 5G 

रिलायंस एजीएम मीटिंग के दौरान जिओ की 5G सर्विस लॉन्च करने के बारे में भी जानकारी दी गई. कंपनी ने बताया कि 100 मिलियन घरों को 5G नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. कंपनी इस साल दीवाली तक मेट्रो शहरों में 5G सेवाएं शुरू करेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×