इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन की नीलामी में बीस लाख से शुरू होकर करोड़ों रुपये तक खिलाड़ियों की बोली लगी है. पिछले साल की तरह इस बार भी जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. जयदेव को राजस्थान ने 8.40 करोड़ में खरीदा है. इतनी ही कीमत में किंग्स इलेवन पंजाब ने वरुण चक्रवर्ती को भी खरीदा गया.
इसके अलावा सैम कुरेन, कॉलिन इंग्रम, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शिमरॉन हेटमायर पर भी फ्रेंचाइजियों ने अच्छी बोली लगाई है.
जयदेव उनादकट (RR, 8.4 करोड़)
आईपीएल के 11वें सीजन में लेफ्ट आर्म पेसर जयदेव उनादकट सबसे महंगे खिलाड़ी थे. राजस्थान रॉयल्स ने इन्हें 11.50 करोड़ में खरीदा था. इस बार भी राजस्थान रॉयल्स ने ही उन्हें अपनी टीम के लिए खरीदा है, लेकिन 8.40 करोड़ रुपये में सिर्फ.
वरुण चक्रवर्ती (पंजाब, 8.4 करोड़)
आईपीएल में इस बार एक नया नाम उभर कर आया है. वरुण चक्रवर्ती का नाम बहुत कम लोगों ने ही सुना होगा. लेकिन अब ये नाम हर कोई जानेगा. 20 लाख के बेस प्राइज वाले वरुण चक्रवर्ती को किंग्स इलेवन पंजाब ने 8.4 करोड़ रुपये में खरीदा है.
सैम कुरेन (पंजाब, 7.20 करोड़)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन के लिए अच्छी बोली लगी है. 2 करोड़ वाले बेस प्राइज में सैम को पंजाब ने 7.20 करोड़ में खरीदा है.
कॉलिन इंग्रम (दिल्ली, 6.4 करोड़)
साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर कॉलिन इंग्रम को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.4 करोड़ रुपये में खरीदा है. इंग्रम साउथ अफ्रीका के टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं, इसी का इन्हें आईपीएल में फायदा हुआ है.
कार्लोस ब्रैथवेट (KKR-5 करोड़)
कार्लोस ब्रैथवेट वेस्टइंडीज के धासूं ऑलराउंडर और टी20 कप्तान हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदा है.
मोहित शर्मा (चेन्नई, 5 करोड़)
तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 करोड़ में खरीदा है. मोहित ने अपने करियर की शुरुआत सीएसके के साथ ही की थी और अब वो फिर से धोनी की कप्तानी में खेलेंगे.
शिवम दुबे (RCB, 5 करोड़)
शिवम दुबे पहली बार आईपीएल में खेलने जा रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इन्हें पांच करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है.
अक्षर पटेल (दिल्ली, 5 करोड़)
स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. अक्षर का बेस प्राइज 1 करोड़ था, उनके लिए पंजाब और दिल्ली के बीच जमकर लड़ाई चली और आखिर में दिल्ली ने उन्हें अपने साथ जोड़ लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)