ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेस वाडिया के ड्रग केस से बढ़ सकती हैं किंग्स XI पंजाब की मुसीबतें

नेस वाडिया को जापान की एक अदालत ने ड्रग रखने के मामले में सजा सुनाई है 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर उसके सह-मालिक नेस वाडिया की वजह से सस्पेंशन की तलवार लटक रही है. दरअसल नेस को जापान की एक अदालत ने ड्रग्स रखने के मामले में सजा सुनाई है. नेस के इस मामले से किंग्स इलेवन पंजाब पर भी कार्रवाई हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ''किंग्स इलेवन पंजाब का एक मालिक ड्रग रखने के केस से जुड़ा पाया गया है. ऐसे में इस टीम पर सस्पेंशन या टर्मिनेशन का खतरा मंडरा रहा है.''

आईपीएल नियमों के मुताबिक, अगर किसी भी टीम का कोई अधिकारी ऐसी गतिविधि से जुड़ा पाया जाता है, जिससे टीम, लीग, बीसीसीआई या खेल की छवि खराब होती हो तो टीम को सस्पेंशन का सामना करना पड़ सकता है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, आईपीएल नियमों के सेक्शन 2 की क्लॉज 14 के तहत ऐसा हो सकता है.

ऐसा केस पहले जांच आयोग के पास भेजा जाता है. इसके बाद आयोग अपनी पड़ताल के साथ उसे लोकपाल को भेजता है. अगर आयोग और लोकपाल किसी टीम के प्रतिनिधि को आईपीएल नियमों के सेक्शन 2 की क्लॉज 14 का उल्लंघन करते पाते हैं तो वो टीम को सस्पेंड कर सकते हैं.

फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, ड्रग्स रखने के मामले में नेस वाडियो को मार्च की शुरुआत में उत्तरी जापानी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोस हवाईअड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद साप्पोरो जिला अदालत ने वाडिया को दो साल की सजा सुनाई, जिसे पांच साल के लिए निलंबित कर दिया गया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ड्रग्स के मामले में नेस के काम-काज पर फर्क नहीं पड़ेगा: कंपनी

वाडिया समूह ने मंगलवार को कहा कि ड्रग्स मामले में नेस वाडिया को सुनाई गई सजा निलंबित रहेगी और इससे नेस के काम-काज में कोई फर्क नहीं पड़ेगा. कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "सजा स्पष्ट है. यह एक निलंबित सजा है. इसलिए इसका नेस वाडिया की जिम्मेदारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वह समूह के अंदर और बाहर अपनी भूमिका निभाते रहेंगे." उन्होंने कहा कि वाडिया फिलहाल भारत में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×