रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के मुख्य कोच सिमॉन कैटिच ने टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की सराहना करते हुए उन्हें प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज बताया है. उनका मानना है कि चहल आईपीएल के इस सत्र के लिए टीम के अहम गेंदबाज हैं.
आरसीबी को आईपीएल के इस सत्र के अपने पहले मुकाबले में गत विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है.
कैटिच ने कहा, “हमें पता होता है कि सीनियर खिलाड़ी मुकाबले जीतने के लिए अंत तक लड़ते हैं. सभी को पता है कि चहल काफी प्रतिभाशाली और स्मार्ट गेंदबाज हैं.”
30 वर्षीय चहल ने आईपीएल के पिछले सीजन में 15 मैचों में 21 विकेट लिए थे और वह पांचवें सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.
कैटिच ने कहा, "हमने देखा है कि उन्होंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है. उन्होंने हमें कभी निराश नहीं किया और पिछले सीजन में 21 विकेट लिए. कठिन समय में चहल ने अपनी गेंदबाजी से हमें कई मुकाबले जिताए हैं."
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)