ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली का आराम, कइयों की नींद ना कर दे हराम

एशिया कप में कोहली की गैरमौजूदगी टीम इंडिया को पड़ सकती है भारी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एशिया कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में विराट कोहली शामिल नहीं है. आईपीएल के दौरान अनफिट हुए कुछ खिलाड़ियों की वापसी और एकाध नए चेहरों को शामिल किए जाने की बात को छोड़ दें, तो इस टीम सेलेक्शन की सबसे बड़ी खबर यही है.

बीसीसीआई की तरफ से भेजी गई जानकारी में ये बताया गया है कि चयनकर्ताओं ने टीम मैनेजमेंट से बातचीत कर विराट कोहली को आराम देने का फैसला सर्वसम्मति से किया है. ये आराम विराट कोहली ने मांगा था या उन्हें दिया गया ये स्थिति साफ नहीं है.

विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में कमर में तकलीफ हुई थी. ये बात किसी से छुपी नहीं है. कहीं ऐसा तो नहीं कि वो तकलीफ और ज्यादा ना बढ़ जाए इसलिए विराट कोहली ने एशिया कप में ना खेलने का फैसला किया हो.

बात अगर यही है तो विराट को आराम देना मैनेजमेंट की मजबूरी थी. लेकिन अगर ये आराम यूं ही दिया गया है तो ये फैसला उलटा पड़ सकता है. वैसे भी एशिया कप वनडे के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में गिना जाता है.

जहां टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच खेलना है. ऐसे में विराट कोहली को बाहर बिठाने के फैसले के उलटे पड़ने के पीछे डर है. उस डर को बताएं उससे पहले एशिया कप की टीम पर नजर डाल लेते हैं.

  1. रोहित शर्मा
  2. शिखर धवन
  3. केएल राहुल
  4. अंबाती रायडु
  5. मनीष पांडे
  6. केदार जाधव
  7. एमएस धोनी
  8. दिनेश कार्तिक
  9. हार्दिक पांड्या
  10. कुलदीप यादव
  11. यजुवेंद्र चहल
  12. अक्षर पटेल
  13. भुवनेश्वर कुमार
  14. शार्दुल ठाकुर
  15. खलील अहमद

एशिया कप 15 सितंबर से दुबई में खेला जाएगा. जिसमें भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें हिस्सा लेंगी. इसी टूर्नामेंट में 19 सितंबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना है. इस हाई प्रोफाइल मैच के लिए अभी से रोमांच उफान पर है.

दरअसल, पिछले कई साल से भारत पाकिस्तान की टीमों का आमना सामना इसी तरह के टूर्नामेंट्स में होता है. लिहाजा दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों को इस मुकाबले का इंतजार रहता है. विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ कमजोर दिखाई दे रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि विराट कोहली के टीम में ना होने का सीधा मतलब है, विरोधी टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त. दुबई पाकिस्तान के लिए एक तरीके से उनका घरेलू मैदान है.

श्रीलंका की टीम पर हमले के बाद बड़ी टीमें पाकिस्तान जाती नहीं. लिहाजा उन्हें दुबई में खेलना होता है. अब आपके लिए ये भी जानना जरूरी है कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछले कुछ मैचों में विराट कोहली के ही रन हैं.

उनके अलावा बाकि बल्लेबाजों को पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा खासा परेशान किया है. दोनों टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में हुए पिछले मुकाबले में तो भारत को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. उस मैच के आंकड़े याद कर लीजिए.

  1. चैंपियंस ट्रॉफी में पिछले मैच में भारत 180 रनों से हार गया था
  2. विराट कोहली के आउट होते ही मैच पाकिस्तान की झोली में आ गया था
  3. मोहम्मद आमिर ने 6 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले के दो हालिया मैचों में विराट कोहली को छोड़कर बाकी बल्लेबाज रंग में नहीं थे. इन दोनों मैचों में भारत जीता था, लेकिन विराट कोहली की बल्लेबाजी की बदौलत. एक मैच में विराट कोहली ने नॉट आउट 81 रन बनाए थे और दूसरे में उन्होंने शतक लगाया था. ऐसे में उनका मैदान में ना होना भारतीय क्रिकेट फैंस को चिंता में डाल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं विराट कोहली

गौर करने वाली बात ये भी है कि इस वक्त विराट कोहली अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं. इंग्लैंड में वो टेस्ट सीरीज में दो शतक लगा चुके हैं. उनके खाते में करीब 500 रन हैं.

दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर कहा करते हैं जब किसी बल्लेबाज की फॉर्म अच्छी चल रही हो तो उसे ज्यादा से ज्यादा रन बटोर लेने चाहिए क्योंकि फॉर्म का कोई भरोसा नहीं होता.

उनकी इस बात में दम भी है. इस खेल में शायद ही कोई दिग्गज क्रिकेटर हो जिसने बुरी फॉर्म ना देखी हो. विराट कोहली इस समय जिस शानदार फॉर्म में हैं और अगर वो फिट हैं तो बेहतर होता कि वो एशिया कप में भी भारत की नुमाइंदगी करते. कुछ और रन बटोरते. फिर अगर आराम लेना ही है तो अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ जो घरेलू सीरीज है उसमें वो आराम कर लेते.

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में भारत की जीत के ‘चांसेस’ कहीं ज्यादा हैं. बेहतर होता अगर बीसीसीआई स्वीकार करता कि विराट कोहली सौ फीसदी फिट नहीं हैं और टीम की जरूरत को देखते हुए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का फैसला तो किया है लेकिन उसके तुरंत बाद उन्हें आराम चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×