आईपीएल में गुरुवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला जिस एक गेंदबाज के लिए यादगार बन गया, वह हैं जसप्रीत बुमराह. डेथ ओवर्स में कसी और मारक गेंदबाज के लिए जाने जाने वाले बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर झुका हुआ मैच मुंबई इंडियन्स के पाले में कर लिया. बुमराह की शानदार गेंदबाजी ने नेशनल टीम उनके कैप्टन के 'विराट प्लान' को फेल कर दिया.
बुमराह ने कोहली का विकेट लेकर पलट दी बाजी
मुंबई इंडियन्स के 188 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही बैंगलोर की टीम 14वें ओवर में दो विकेट पर 116 रन बना चुकी थी और मैच उसकी पकड़ में नजर आ रहा था. कैप्टन विराट कोहली के साथ ऐबी डि विलियर्स बल्ला चला रहे थे. लेकिन ठीक इसी वक्त बुमराह ने कोहली को आउट कर दिया. कोहली की 32 गेंदों पर 46 रनों की की पारी का अंत हो गया.
हेटमायर और डि विलियर्स को शिकर बनाना निर्णायक मोड़
बुमराह ने इसके बाद 17वां और 19वां ओवर फेंका. 16वें ओवर में एबी डि विलियर्स ने 20 रन बटोरे थे. इसके बाद 4 ओवरों में 41 रनों की जरूरत थी. टी20 के हिसाब यह आसान लक्ष्य था लेकिन बुमराह का कहर एक बार फिर टूटा. उन्होंने इस ओवर में न सिर्फ हेटमायर का विकेट लिया बल्कि सिर्फ एक रन दिया. ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर डि विलियर्स ने अपनी 29वीं आईपीएल हाफ सेंचुरी तो पूरी की लेकिन अगली चार गेंदों पर कॉलिन डि ग्रैंडहोम कोई रन नहीं बना पाए.
चार ओवर, 20 रन और तीन विकेट का जादू
जब दो ओवरों में 22 रन चाहिए थे तो मुंबई इंडियन के कप्तान रोहित शर्मा को ये लग रहा था कि किसे बॉल दी जाए. उन्होंने 19वां ओवर बुमराह से करवाया. इस ओवर में बुमराह का जादू एक बार फिल चला. पांच रन देकर उन्होंने कॉलिन डि ग्रैंड होम को चलता कर दिया. बुमराह ने चार ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए.
आखिरी ओवर की ‘नो बॉल’ पर बवाल
आखिरी ओवर में डिविलियर्स के साथ शिवम दुबे थे. सामने थे मुंबई इंडियन्स के तेज गेंदबाज मलिंगा. बैंगलोर को 6 गेंदों पर 17 रन चाहिए थे. शिवम दुबे ने छक्का लगाकर मैच में रोमांच ला दिया. अब 5 गेंदों पर 11 रनों की जरूरत थी. मलिंगा ने एक बार फिर अपनी तेज यार्कर्स डाले और अगली तीन गेंदों पर एक-एक रन दिए. अब एक गेंद पर कम से कम छक्के की जरूरत थी. लेकिन मलिंगा की फिलटॉस पर शिवम दुबे कोई रन न ले सके और मैच मुंबई की झोली में आ गया. बाद में रीप्ले में दिखा की मलिंगा की आखिरी गेंद गेंद नो बॉल थी. विराट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)