ADVERTISEMENTREMOVE AD

टेस्ट कप्तानी मिली तो जिम्मेदारी निभाऊंगा, मेरे लिए सम्मान की बात होगी- बुमराह

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले PC में जसप्रीत बुमराह से टेस्ट कप्तानी को लेकर सवाल हुआ था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने से पहले जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस क़ॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह से विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद अगले कप्तान को लेकर सवाल किया गया कि, क्या वो भारतीय टीम का कप्तान बनना चाहेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पर जवाब देते हुए जसप्रीत बुमराह ने कहा कि ये मेरे लिए सम्मान की बात होगी, कप्तान बनने के लि कौन मना करेगा. जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि उनको इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि वो कप्तान होंगे या नहीं एक खिलाड़ी के तौर पर वो हमेशा अपनी टम को जिताने के लिए लड़ते हैं.

दरअसल जब टी20 में रोहित शर्मा चोटिल हुए और उनकी जगह केएल राहुल कप्तान बने तब जसप्रीत बुमराह को उप कप्तान बनाया गया था. टेस्ट मैचों में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया था.

0

अब भारतीय टीम को विराट कोहली के जाने के बाद टेस्ट टीम का नया कप्तान चुनना है, जिसको लेकर कई खिलाड़ियों के नम चल रहे हैं. केएल राहुल का भी नाम कप्तानी की दौड़ में है, उनके अलावा रोहित शर्मा और रिषभ पंत को कप्तान बनाने की बातें भी हो रही हैं.

स्टार क्रिकेटर रहे सुनील गावस्कर ने भी कहा कि वो चाहते हैं कि रिषभ पंत को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया जाये, ताकि लंबे समय तक का कप्तान हमें कोई मिल जाये. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि जब श्रेयस अय्यर की जगह उन्हें आईपीएल में दिल्ली का कप्तान बनाया गया था तब उन्होंने अच्छे से टीम को संभाला था. इसके अलावा सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के बीच अच्छा संतुलन भी बनाने में वो कामयाब रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह का नाम भी जुड़ गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने को लेकर भी उनसे सवाल हुआ, जिस पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि, ये उनका निजी फैसला है. हर किसी को अपनी फिटनेस और बॉडी का पता होता है. वह अभी भी टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी और लीडर हैं. मैंने उनकी कप्तानी में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×