ADVERTISEMENTREMOVE AD

WI के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, देखें रिकॉर्ड

कीरोन पोलार्ड ने वेस्टइंडीज की ओर से 123 वनडे और 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 34 साल के पोलार्ड IPL 2022 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. वे वेस्टइंडीज के टी-20 और वनडे टीम के कप्तान भी हैं. हालांकि, वो अभी टी-20 लीग में मुंबई की ओर से खेलते नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर की संन्यास की घोषणा

बता दें, कीरोन पोलार्ड ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज के द्वारा संन्यास लेने की घोषणा की. उन्होंने लिखा कि मैं सभी सेलेक्टर्स, मैनेजमेंट और विशेष रूप से कोच फिल सिमंस का आभारी हूं कि उन्होंने मुझमें क्षमता देखी और मेरे पूरे करियर में मुझ पर विश्वास जताया. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मुझ पर जो आत्मविश्वास दिखाया वह विशेष रूप से आश्वस्त करने वाला था, क्योंकि मैंने टीम का नेतृत्व करने की चुनौती का सामना करने के लिए कदम बढ़ाया.

उन्होंने कहा कि मैं CWI के अध्यक्ष रिकी स्केरिट को विशेष रूप से कप्तान के रूप में मेरे समय के दौरान समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता हूं.

पोलार्ड ने करियर का अंतिम मैच भारत के साथ खेला

कीरोन पोलार्ड ने 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने अंतिम इंटरनेशनल मैच 20 फरवरी को भारत के खिलाफ कोलकाता में खेला था. यह टी-20 मैच था.

पोलार्ड ने 123 वनडे और 101 टी-20 मैच खेले

उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से 123 वनडे और 101 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 2706 रन बनाए है. इनमें 3 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही पोलार्ड ने 55 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

पोलार्ड का 15 साल का करियर, T-20 में 1569 रन

कीरोन पोलार्ड ने अपने 15 साल के करियर में टी-20 इंटरनेशनल में 1569 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक लगाए हैं, जबिक 42 विकेट भी झटके हैं. उन्होंने करियर में सिर्फ 27 फर्स्ट क्लास के मैच खेले हैं. जबकि, ओवरऑल टी-20 में उन्होंने अब तक 587 मैच खेले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×