ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind vs Eng लॉर्ड्स टेस्ट: बारिश की वजह से पहले दिन का खेल रद्द

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने बुधवार को ही बाता दिया था कि इस मैच में 20 साल के ओली पोप डेब्यू करेंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है. लेकिन बारिश होने के कारण गुरुवार को पहले दिन का खेल रद्द हो गया. टॉस का निर्धारित समय दोपहर 3:00 बजे था, लेकिन रुक-रुक कर बारिश होने के कारण टॉस तक नहीं हो पाया.

मैच अधिकारियों ने निर्धारित समय से आधा घंटा पहले ही लंच ब्रेक लेने का फैसला किया. लंच के बाद भी लगातार बारिश होती रही जिसके कारण खेल शुरू नहीं हो पाया. चाय ब्रेक के 45 मिनट बाद अंपायरों ने हालात का दो बार जायजा लेने के बाद खेल रद्द करने का ऐलान किया.

पहले दिन बर्बाद हुए समय की भरपाई के लिए अगले चार दिन में हर दिन 96 ओवर का खेल होगा. विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, एलिस्टेयर कुक और कीटोन जेनिंग्स समेत कुछ खिलाड़ियों ने इंडोर नेट्स पर समय बिताया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया वापसी के लिए बेताब

बर्मिघम में पहले टेस्ट मैच में 31 रनों से हार से आहत टीम इंडिया दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को मात देने को बेताब होगी. पहला मैच हालांकि काफी रोचक रहा था, लेकिन इंग्लैंड ने भारत को बैकफुट पर रखते हुए जीत हासिल कर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.

पिछले मैच में दोनों टीमों के अधिकांश बल्लेबाज विफल रहे थे और गेंदबाजों ने टीम का भार अपने कंधों पर उठाया था. भारत की तरफ से कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने ही बल्ले से कमाल दिखाया था. कोहली ने पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे. रूट ने पहली पारी में 80 रनों का योगदान दिया था.

कोहली के अलावा टीम का और कोई बल्लेबाज रन नहीं कर पाया था. शिखर धवन का खराब फॉर्म जारी रहा है, ऐसे में वो टीम से बाहर जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- वेन्यू, बॉलर्स, रहाणे - ये तीनों भारत को टेस्ट में दिलाएंगे जीत

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×