ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय खिलाड़ियों पर ‘नस्लीय टिप्पणी’: हसी-वॉर्न ने की सजा की मांग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों ने की ‘नस्लीय टिप्पणी’ किए जाने की निंदा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों - माइक हसी और शेन वॉर्न - ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर भारतीय खिलाड़ियों के खिलाफ दर्शकों की ओर से ''नस्लीय टिप्पणी'' किए जाने की निंदा की है. बता दें कि एससीजी पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
हसी ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘’यह भयानक व्यवहार है और मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह इस दौर में हो रहा है. उन्हें (टिप्पणी करने वालों को) क्रिकेट में आने से जीवनभर के लिए प्रतिबंधित किया जाना चाहिए. भारतीय हमारे मनोरंजन और अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं, हमें आभारी होना चाहिए कि हम कोई लाइव खेल देख सकते हैं. खिलाड़ियों के साथ ऐसा व्यवहार करना अस्वीकार्य है.’’

वहीं वॉर्न ने कहा कि मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह पर ''नस्लीय टिप्पणी'' करने वाले दर्शकों को "कड़ी सजा" दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपमानजनक मामला है और ऐसा कभी नहीं होना चाहिए.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, सिराज के खिलाफ रविवार को भी एससीजी की दर्शक दीर्घा से ''नस्लीय टिप्पणी'' की गई. इस कारण खेल कुछ समय तक रुका रहा. पुलिस ने कुछ दर्शकों को स्टेडियम से बाहर कर दिया. इससे पहले शनिवार को भी दर्शकों ने सिराज के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी.

शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के अधिकारियों ने शिकायत की थी कि सिराज और बुमराह पर दर्शकों ने ‘’ नस्लीय टिप्पणी‘’ की है.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद आईसीसी, स्टेडियम के सुरक्षा अधिकारी बुमराह और सिराज के साथ लंबी बातचीत करते हुए नजर आए और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन के सदस्य भी उनके साथ थे. भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सुरक्षा अधिकारियों से बातें करते हुए नजर आए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें