पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मुकाबले में पहली हार के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल एक्टिव हो गए. पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और भुवनेश्वर को ट्रोल किया गया, लेकिन कुछ लोग इस मामले में हद पार कर गए. धर्म का एंगल देते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टारगेट किया गया. लेकिन अब सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और तमाम बड़े खिलाड़ियों ने इन लोगों को फटकार लगाते हुए करारा जवाब दिया है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बाकी विपक्षी नेताओं ने भी शमी का साथ दिया है.
सचिन ने कहा- शमी के साथ खड़ा हूं
आमतौर पर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी खिलाड़ी पर कोई विवाद खड़ा करने की कोशिश होती है तो बड़े नाम साथ नहीं आते. खासतौर पर जब मामला धार्मिक हो. लेकिन मोहम्मद शमी के समर्थन में तमाम बड़े खिलाड़ी उतर आए हैं.
क्रिकेट के भगवान कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शमी के समर्थन में ट्वीट किया. साथ ही ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. सचिन ने ट्वीट में लिखा,
"जब भी हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं तो, हम हर उस शख्स का सम्मान करते हैं जो टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर रहा हो. मोहम्मद शमी एक प्रतिबद्ध और वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं. उनका भी खराब दिन हो सकता है, जैसा कि हर खिलाड़ी के साथ होता है. मैं शमी और टीम इंडिया के साथ खड़ा हूं."
सचिन तेंदुलकर से पहले उनके साथी खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी शमी के समर्थन में ट्वीट किया. उन्होंने सांप्रदायिक मानसिकता के ट्रोल्स को जवाब देते हुए कहा,
"मोहम्मद शमी के खिलाफ ऑनलाइन अटैक काफी चौंकाने वाला है और मैं उनके साथ खड़ा हूं. वो एक चैंपियन हैं और जो भी इंडिया की कैप पहनता है उसके दिल में इंडिया इस ऑनलाइन भीड़ से ज्यादा बसता है. शमी आपके साथ खड़ा हूं, अगले मैच में दिखाओ जलवा."
हर्षा भोगले बोले- घटिया बातें करने वाले क्रिकेट न देखें
हर्षा भोगले ने भी ट्विटर पर अपने ही अंदाज में उन तमाम लोगों को जवाब दिया, जो धर्म के चश्मे से खेल को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं. भोगले ने कहा,
"जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक ही विनती है. आप क्रिकेट ना देखें, और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी."
विपक्षी नेताओं ने शमी के समर्थन में किए ट्वीट
बड़े क्रिकेटर्स के अलावा विपक्षी नेताओं ने भी मोहम्मद शमी का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा कि,
"मोहम्मद शमी हम सब आपके साथ हैं. ये सब लोग नफरत से भरे हुए हैं, क्योंकि इन्हें किसी ने भी प्यार नहीं दिया. इन्हें माफ कर दीजिए."
राहुल के अलावा AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी शमी को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि, "कल भारत पाकिस्तान मैच के बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को निशाना बनाया जा रहा है. यह दिखाता है कि देश में कितनी नफरत बढ़ गई है. टीम में 11 खिलाड़ी हैं और एक मुस्लिम खिलाड़ी है उसे ये लोग निशाना बना रहे हैं. इसे कौन फैला रहा है?."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)