ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तानी क्रिकेटर हुआ कोहली का फैन, कहा-नहीं उनसे कोई महान  

मोईन खान ने महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदल दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व पाकिस्तानी विकेटकीपर बैट्समैन मोईन खान ने कहा है कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सिर्फ विराट कोहली में ही एक के बाद एक रिकार्ड तोड़ने का दम है. वह आगे चल कर लेजेंड बन सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ

GTV न्यूज चैनल के शो Gsports show में मोईन खान ने महेंद्र सिंह धोनी की भी खूब तारीफ की . उन्होंने कहा, '' मैं इंडियन क्रिकेट का चेहरा बदलने का क्रेडिट महेंद्र सिंह धोनी को देता हूं. उन्होंने सचमुच इंडियन क्रिकेट की कायापलट कर दी. सौरभ गांगुली ने जो शुरू किया था और उसे आगे ले जाने में धोनी की अहम भूमिका रही. यही वजह है कि भारत में एक के बाद एक अच्छे खिलाड़ी सामने आ रहे हैं. उनकी बेंच स्ट्रेंथ काफी अच्छी है.

इंटरनेशनल क्रिकेट से 2004 में संन्यास ले चुके मोईन खान ने कहा कि मौजूदा पाकिस्तानी टीम में मैच जीतने की ताकत नहीं है. वह गेम को पलट नहीं सकती. जबकि 80 और 90 के दशक में हममें ऐसा करने की ताकत थी. जब मैं टीम में था तो मैच जिताने वाले कई खिलाड़ी थे. हम सबको मालूम होता था कि आज अगर कोई दिक्कत आएगी तो यह खिलाड़ी मैच जिता देगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिसबाह-उल-हक को दोहरी जिम्मेदारी गलत

मोईन खान ने पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सेलेक्टर मिसबाह-उल-हक की भी आलोचना की है. वह मिसबाह-उल-हक के कोच और चीफ सेलेक्टर दोनों बने रहने की आलोचना की. खान ने कहा कि पाकिस्तान के क्रिकेट कल्चर में ये नई चीज है . यह प्रयोग यहां काम नहीं कर रहा है. उन्होंने कहा कि उन्हें एक बार दोहरी जिम्मेदारी ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोईन खान ने कहा सरफराज अहमद के साथ किए गए सलूक की आलोचना की . उन्होंने कहा कि सरफराज को न सिर्फ तीनों फॉर्मेट से हटा दिया गया बल्कि उन्हें प्लेयर के तौर पर भी ड्रॉप कर दिया गया. यह बड़ी खराब बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×