ADVERTISEMENTREMOVE AD

महमुदुल्लाह बने बांग्लादेश के T20 कप्तान, मोमिनुल को टेस्ट की कमान

भारत और बांग्लादेश के बीच 3 नवंबर से टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने भारत दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए महमुदुल्ला को टीम की कप्तानी सौंपी है, जबकि मोमिनुल हक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है. बीसीबी ने यह फैसला आईसीसी के शाकिब अल हसन पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बाद लिया है. इससे पहले शाकिब बांग्लादेश के टेस्ट और टी-20 टीम के कप्तान थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बांग्लादेश बोर्ड ने साथ ही टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है. अभी तक बांग्लादेश ने सिर्फ टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की थी.

बांग्लादेशी टीम में 3 बदलाव

कप्तानी के साथ ही बांग्लादेश बोर्ड को टीम में शाकिब की जगह दूसरे खिलाड़ी को भी शामिल करने पड़ा. भारत दौरे के लिए अब शाकिब की जगह ताइजुल इस्लाम को टेस्ट और टी-20 टीम में शामिल किया गया है.

शाकिब के अलावा बांग्लादेशी चयनकर्ताओं को 2 और खिलाड़ियों की जगह भी भरनी पड़ी. टी20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किए गए तमीम इकबाल और मोहम्मद सैफुद्दीन को नाम वापस लेना पड़ा.

सैफुद्दीन को चोट के कारण दौरे से हटना पड़ा. उनकी जगह अबु हैदर रॉनी को टी20 टीम में शामिल किया गया है. वहीं निजी कारणों से दौरे से अपना नाम वापस लेने वाले ओपनर तमीम इकबाल की जगह मोहम्मद मिथुन को टीम में जगह मिली है.

तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है.

भारत दौरे के लिए बांग्लादेश की टीम :

टी20 टीम : महमुदुल्लाह (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद नईम, आफिफ हुसैन, मोसद्दक हुसैन, अमीनुल इस्लाम, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, अराफात सनी, अल-अमीन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शैफुल इस्लाम, अबू हैदर रॉनी, ताइजुल इस्लाम.

टेस्ट टीम : मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, इमरुल केयस, सैफ हसन, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मोहम्मद मिथुन, मोसद्दक हुसैन, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, मुस्तफिजुर रहमान, अल अमीन हुसैन, इबादत हुसैन.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×