ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीवी पर वीर सैनिकों की कहानियां सुनाएंगे लेफ्टिनेंट कर्नल धोनी

धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही एक सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह सेना के पुरस्कृत अधिकारियों की कहानियां सुनाएंगे. स्टूडियोनेक्सट जल्द ही धोनी के सहयोग से सेना के अधिकारियों की कहानियों पर ये सीरीज शुरू कर रहा है. धोनी खुद टेरीटोरियल आर्मी में पैराशूट रेजिमेंट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बारे में बात करते हुए एक सूत्र ने कहा,

“धोनी अपने शो में बहादुर परमवीर चक्र और अशोक चक्र पुरस्कार विजेताओं की कहानियां सुनाएंगे. शो में सेना के अधिकारियों की आकर्षक कहानियां और कई खास चीजें होंगी.”

एक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी सीरीज सैन्य अधिकारियों की निजी कहानियों को बताएगी क्योंकि धोनी अपने शो के माध्यम से देश की सेवा करने वाले वीर जवानों को सुर्खियों में लाना चाहते हैं.

फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट तैयार की जा रही है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.

कश्मीर में तैनात थे धोनी

38 साल के धोनी 106 पैरा टेरिटोरियल आर्मी बटालियन की ओर से पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर मौजूद हैं. उन्हें भारतीय सेना ने 2011 में यह सम्मान दिया था. इसके अलावा 2015 में धोनी ने आगरा में स्पेशल फोर्स के साथ ट्रेनिंग भी की थी और क्वालीफाइड पैराट्रूपर बने थे.

वर्ल्ड कप से टीम के बाहर होने के बाद धोनी भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. इस दौरान धोनी ने करीब 15 दिन तक टेरिटोरियल आर्मी की अपनी बटालियन के साथ कश्मीर में वक्त गुजारा, जहां उन्होंने पेट्रोलिंग और गार्ड जैसी ड्यूटी भी की.

उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जनवरी से पहले क्रिकेट में वापसी को लेकर उनसे न पूछा जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×