ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पैसा बोलता है'- न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा रद्द करने पर उस्मान ख्वाजा

Usman Khawaja ने कहा भारत की स्थिति समान होती तो कोई भी भारत को ना नहीं कहता.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने हाल ही में पाकिस्तान के दौरे को रद्द करने वाले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा है कि वित्तीय कारणों ने उन फैसलों में भूमिका निभाई हो सकती है. 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि उन्हें अपने जन्म के देश पाकिस्तान (Pakistan) का दौरा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया एशेज के बाद वहां जाने वाला है.

ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने ख्वाजा के हवाले से कहा, "मुझे लगता है कि खिलाड़ियों और संगठनों के लिए पाकिस्तान को ना कहना बहुत आसान है, क्योंकि यह पाकिस्तान है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि अगर बांग्लादेश होता तो भी यही बात लागू होती. लेकिन अगर भारत की स्थिति समान होती तो कोई भी भारत को ना नहीं कहता."

ख्वाजा ने आगे बताया, "पैसा बोलता है, हम सभी जानते हैं कि, और शायद यह इसका एक बड़ा हिस्सा है. वो अपने टूर्नामेंट के जरिए बार-बार साबित करते रहते हैं कि वो क्रिकेट खेलने के लिए एक सुरक्षित जगह हैं. मुझे लगता है कि कोई कारण नहीं है कि हमें क्यों नहीं जाना चाहिए वापस."

उन्होंने पाकिस्तान के बारे में सुरक्षा चिंताओं के बारे में कहा, " पाकिस्तान में बहुत सुरक्षा है भारी, भारी सुरक्षा है."

0

न्यूजीलैंड ने पिछले हफ्ते सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान के अपने सीमित ओवरों के दौरे से नाम वापस ले लिया था. रावलपिंडी में पहले वनडे के दिन उन्होंने दौरे से नाम वापस ले लिया.

इंग्लैंड ने कुछ दिनों बाद इसका अनुसरण किया और अपने पुरुष और महिला दोनों टीमों द्वारा दक्षिण एशियाई देश के दौरे को रद्द कर दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×