ADVERTISEMENTREMOVE AD

हरभजन सिंह के संन्यास पर...श्रीसंत समेत कई क्रिकेटर्स ने दी बधाई

Harbhajan Singh ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का घोषणा कर दी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टीम इंडिया(Team Inida) के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने शुक्रवार को क्रिकेट को अलविदा कह दिया है.अपने यूट्यूब वीडियो में हरभजन सिंह ने एक भावनात्मक स्पीच से इस बात की घोषणा की. हरभजन सिंह ने कहा इस 23 साल के करियर में मुझे क्रिकेट ने सब कुछ दिया है. हरभजन ने अपने शानदार करियर के दौरान 103 टेस्ट में 417 विकेट, 236 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 269 विकेट और 28 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 25 विकेट दर्ज है की. चलिए जानते है उनके संन्यास पर क्रिकेटरों ने क्या कहा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा " भज्जू पा ने 711 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं, लेकिन वह हमेशा एक विनम्र टीम के साथी रहे हैं और छोटे शहरों से आने वाले सभी लड़कों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे यकीन है कि आपकी नई पारी उतनी ही शानदार होगी.

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने ट्वीट कर लिखा " शानदार करियर के लिए बधाई. हमेशा मेरे प्रेरणा थे और अब एक अच्छे दोस्त."

क्रिकेटर श्रीसंत ने ट्वीट कर लिखा "आप न केवल भारत के लिए बल्कि क्रिकेट की दुनिया में अब तक खेले जाने वाले सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर में से एक होने जा रहे हैं.. आपको जानना और आपके साथ खेलना एक बहुत बड़ा सम्मान है भज्जीपा ….

वीवीएस लक्ष्मण ने भज्जी के बारे में लिखा है कि वे शानादर गेंदबाज, एक गिफ्टिड बल्लेबाज और जबरदस्त प्रतिस्पर्धा करने वाले गेंदबाज रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रज्ञान ओझा ने ट्विटर पर उन्हें बधाई दी. लिखा-भज्जू पा आपको शानदार करियर के लिए बधाई. आप पर पूरा देश गर्व करता है. युवा खिलाड़ियों का साथ देने के लिए आपको बहुत धन्यवाद

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×