ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान ने कीवियों को 6 विकेट से दी मात, मैन ऑफ द मैच बने बाबर

शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले बाबर आजम मैन ऑफ द मैच बने.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बर्मिंघम के एजबेस्टन में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम 238 रन के टारगेट का पीछा करने मैदान में उतरी थी. इस टारगेट को पाकिस्तान ने 49.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने नाबाद 101 रन बनाए. इस पारी में बाबर ने 127 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके भी लगाए. शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को जीत दिलाने वाले बाबर आजम मैन ऑफ द मैच बने.

वहीं दूसरी छोर पर हारिस सोहेल ने 76 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. पाकिस्तान की जीत में इनकी पार्टनरशिप ने अहम रोल निभाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में गुप्टिल आउट हो गए. जल्दी ही शाहीन अफरीदी ने कॉलिन मुनरो और रॉस टेलर को भी पैवेलियन भेज दिया.

इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ये पहली हार है. साथ ही इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सेमीफाइलन की दौड़ में अपने आप को और मजबूत कर लिया है.

बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड का नहीं दिखा दम

कप्तान केन विलियमसन ने कुछ देर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन वो भी 41 रन बनाकर आउट हो गए. 83 रन पर 5 विकेट गंवाने के बाद नीशम और ग्रांडहोम ने टीम को संभाला और धीरे-धीरे स्कोर आगे बढ़ाया.

दोनों ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और टीम को 200 के पार पहुंचाया. 48वें ओवर में ग्रांडहोम 64 रन बनाकर रनआउट हो गए. आखिरी ओवर में जिमी नीशम ने 14 रन निकाले और टीम को 6 विकेट पर 237 रन तक पहुंचाया. नीशम ने 97 रन बनाए और बिना आउट हुए लौटे.

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए.

बता दें कि वर्ल्ड कप के मैचों में न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत का सिलसिला जारी रखा है. अब तक जितने भी वर्ल्ड कप हुए हैं, उनमें दोनों के बीच 9 मैच खेले गए हैं. पाकिस्तान को 7 और न्यूजीलैंड को दो में जीत हासिल हुई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×