हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करने वाले सुरेश रैना ने 21 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने प्रधानमंत्री का एक लेटर शेयर किया है और कहा है,‘‘जब हम खेलते हैं तो देश के लिए खून पसीना देते हैं. देशवासियों से मिले प्यार और देश के प्रधानमंत्री से मिले इस प्यार से बड़ी कोई प्रशंसा नहीं. शुक्रिया नरेंद्र मोदी जी आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए. जय हिंद.’’
महेंद्र सिंह धोनी को प्रशंसा पत्र लिखने के बाद पीएम मोदी ने रैना को दो पेज का लेटर लिखकर कहा , ‘‘मैं संन्यास शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहता क्योंकि आप काफी युवा और ऊर्जावान हैं.’’ लेटर में लिखा गया है,‘‘आपके क्रिकेट करियर में कई बार चोटों के चलते आपको नाकामी झेलनी पड़ी लेकिन आप हर बार उन चुनौतियों से उबरकर सामने आए.’’
पीएम मोदी ने लिखा है, ‘‘भारत 2011 वर्ल्ड कप में आपकी प्रेरणादायक भूमिका को नहीं भुला सकता. मैंने मोटेरा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में आपको पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाते देखा.’’
पीएम मोदी ने कहा ,‘‘ मैं पूरे भरोसे के साथ कह सकता हूं कि प्रशंसकों को आपके कवर ड्राइव्स की कमी खलेगी जो मैंने उस दिन देखे.’’
बता दें कि मोदी उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने लिखा है,‘‘ सुरेश रैना हमेशा टीम भावना के लिए याद किए जाएंगे. आपने निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं, बल्कि टीम के और देश के गौरव के लिए खेला .’’
पीएम मोदी ने कहा है, ‘‘एक बल्लेबाज के तौर पर आप सभी प्रारूपों खासकर टी20 में बखूबी ढले हुए थे. यह आसान प्रारूप नहीं है...आपकी फील्डिंग शानदार और मिसाल रही. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुछ बेहतरीन कैच आपने लपके.’’
बता दें कि रैना ने 15 अगस्त को धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के ऐलान के कुछ मिनट बाद ही अपने संन्यास की घोषणा कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)