ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ravindra Jadeja छोड़ेंगे CSK का साथ? IPL के बाद से टीम के संपर्क में नहीं-रिपोर्ट

Ravindra Jadeja IPL के बाद से CSK के संपर्क में नहीं है और वे किसी भी हाल में फ्रेंचाइजी छोड़ना चाहते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच पिछले कुछ समय से अन-बन की खबरें सामने आ रही हैं. पिछले दस साल से CSK से जुड़े रहने के बाद अब वह सीएसके को छोड़ने का मन बना रहे हैं. जडेजा अगले सीजन में किसी और टीम की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि जडेजा और सीएसके पिछले सीजन के बाद से संपर्क में नहीं हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जडेजा और सीएसके पिछले सीजन के बाद से ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार से एक दूसरे के संपर्क में नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ समय में बिगड़े रिश्ते  

इसी रिपोर्ट के अनुसार, ऑलराउंडर जडेजा और सीएसके बीच पिछले कुछ समय में बहुत कुछ ऐसा हुआ जिससे दोनों के रिश्ते बिगड़ने के संकेत मिले. चोटिल होने के बाद जडेजा ने बैंगलोर स्थित NCA में अपनी फिटनेस पर काम किया, लेकिन चेन्नई के साथ अनुबंधित होने के बावजूद उन्होंने अभी तक अपनी फिटनेस को लेकर टीम को कोई जानकारी नहीं दी है.

उन्होंने CSK से संबंधित सभी पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट से डिलीट कर दिए हैं. यहां तक कि जडेजा धोनी के जन्मदिन पर सीएसके द्वारा शेयर किए गए विडियो में भी नजर नहीं आए.

किसी और फ्रेंचाइजी के संपर्क में होने का दावा 

रिपोर्ट के अनुसार, जडेजा किसी भी हाल में चेन्नई का साथ छोड़ना चाहते हैं. वह फ्रैंचाइजी के रवैये से खुश नहीं हैं. वह पिछले कुछ समय से किसी दूसरी फ्रेंचाइजी के संपर्क में हैं.

आईपीएल के नियम के अनुसार फ्रेंचाइजी अपने अनुबंधित खिलाड़ी को ट्रेडिंग विंडो के लिए सूचीबद्ध करती है, न कि खिलाड़ी खुद को सूचीबद्ध करता है. ऐसे में संकेत है कि अगर जडेजा को अन्य फ्रेंचाइजी से अधिकारिक रूप से प्रस्ताव आता है तो वह टीम से बाहर होना चाहेंगे.
0

10 साल से CSK से जुड़े हैं

जडेजा पिछले 10 साल से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े हुए हैं. पहली बार 2012 में चेन्नई ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि, बीच में दो साल सीएसके बैन होने पर वह गुजरात लायंस की टीम में जुड़ गए थे, लेकिन सीएसके के वापसी के साथ उनकी भी टीम में वापसी हो गई. उन्होंने इस दौरान टीम के लिए कई बार शानदार प्रदर्शन किया है.

आईपीएल 2022 से पहले धोनी ने खुद को पीछे करते हुए जडेजा को आगे किया, जिससे टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपयों में रिटेन किया. जिसके बाद उन्हें सीएसके का कप्तान भी बनाया गया. हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम और उनका खुद का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा. जडेजा ने 8 मैचों में टीम की कप्तानी की जिसमें 6 में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. फिर कुछ मैच बाद वह टीम से भी बाहर कर दिए गए. हालांकि, उन्हें टीम से बाहर करने की वजह चोट बताई गई.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×