ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: ऋषभ पंत ने लगाया कैच का छक्का, धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी

पंच ने अपने छठे टेस्ट में बनाया रिकार्ड

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. पंत ने एडिलेड टेस्ट के तीसरे दिन आस्ट्रेलिया की पहली पारी में 6 कैच लपक कर ये रिकॉर्ड बनाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

21 वर्षीय पंत ने तीसरे दिन मिशेल स्टार्क, ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड के कैच लपके, जबकि इससे पहले उन्होंने दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंडसकोंब और टिम पेन को विकेट के पीछे लपका था.

पंत ने आस्ट्रेलिया की पहली पारी में मोहम्मद शमी की गेंद पर हेजलवुड का कैच लपकते ही धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. धोनी ने 2009 में वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के साथ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान विकेट के पीछे छह कैच लपके थे.
0

भारत की पोजिशन मजबूत

चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 40) और कप्तान विराट कोहली (34) की सधी हुई साझेदारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं और अब भारत के पास 166 रनों की लीड है. एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पुजारा और अजिंक्य रहाणे (1*) नाबाद लौटे हैं. भारत ने टी-ब्रेक तक दो विकेट के नुकसान पर 86 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया था. इसके बाद, तीसरे सत्र में मेहमान टीम ने 65 रन जोड़े.

पुजारा ने कोहली के साथ तीसरे सेशन में 71 रनों की साझेदारी कर टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया. इसी स्कोर पर नेथन लॉयन ने कोहली को एरॉन फिंच के हाथों कैच आउट करा भारत का तीसरा विकेट गिराया.

इससे पहले ओपनर्स मुरली विजय और केएल राहुल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. मुरली विजय 18 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने. केएल राहुल ने काफी आक्रामक बल्लेबाजी की और 67 गेंदों में 44 रन बनाए. वो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें