ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में जगह तब मिली जब महेंद्र सिंह धोनी को आखिरी के दो ODI मैचों के लिए आराम दिया गया. चौथे वनडे में पंत ने बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों में 24 रन बनाए और स्टंप के पीछे भी एकदम औसत दर्जे की विकेटकीपिंग की.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी 11 ओवर में बेहद निराशाजनक विकेटकीपिंग की. 21 साल के इस नौजवान लड़के ने विकटों के पीछे जो कमजोर खेल खेला, तो मोहाली के दर्शकों ने ऋषभ को उनके सीनियर की याद दिला दी. पंत की खराब स्टंपिंग देखकर मैदान में बैठे दर्शकों ने धोनी...धोनी बोलना शुरू कर दिया.
पंत ने मैच में अहम मौकों पर दो अलग-अलग स्टंपिंग छोड़ी. पहले उन्होंने 39वें ओवर में हैंड्सकॉब का स्टंप छोड़ा और उसके 5 ओवर बाद एश्टन टर्नर को जीवनदान दिया.
ट्विटर पर लोगों ने लिखा धोनी के मुकाबले पंत कहीं नहीं
एक तरफ खुद कप्तान कोहली ने भारतीय टीम की फील्डिंग को कमजोर बताया. वहीं ट्विटर पर बड़ी तादाद में लोगों ने कहा कि धोनी के सामने पंत कहीं भी नहीं टिकते.
इसी बीच कई लोगों ने मजे भी ले लिए
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मुकाबला में कंगारू टीम ने मेजबान टीम को करारी मात दी. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 47.5 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. अब सीरीज 2-2 से बराबर है. इस सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 13 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. इससे पहले टी20 सीरीज में टीम इंडिया को 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)