ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDVS WI: रोहित शर्मा T-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 

रोहित शर्मा ने विराट का रिकार्ड तोड़ा 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और वेस्टइंडीज टी-20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम का ) में खेला जा रहा है. वेस्टडंडीज ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है. इस मैच में खेलने के साथ ही भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने नियमित कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ा. विराट इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट से आगे निकले रोहित

विराट कोहली के नाम टी-20 इंटरनैशनल में 62 मैचों में 48.88 की औसत से 2102 रन दर्ज हैं.इस मैच से पहले रोहित शर्मा के नाम 85 मैचों में 2092 रन दर्ज थे. वह विराट से दस रन पीछे थे.

रोहित शर्मा ने दसवां रन बनाते ही विराट की बराबरी कर ली. 11वां रन बनाते ही सबसे अधिक इंटरनैशनल टी-20 रन रन बनाने का भारतीय रेकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने यह रन 5वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्के लगा कर विराट का रिकार्ड पार किया. विराट को इस सीरीज में आराम दिया गया है, टेस्ट और वनडे सीरीज में वह भारतीय टीम का हिस्सा थे.

टी-20 में सबसे अधिक रनों का वर्ल्ड रेकॉर्ड न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम था. उन्होंने 75 मैचों में 34.40 की औसत से 2271 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। उन्होंने 106 मैचों में 31.31 की औसत से 2161 रन बनाए हैं.

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे

भारतीय टीम में दूसरे मैच के लिए एक बदलाव किया गया है. पिछले मैच में बीमार रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है. वेस्ट इंडीज टीम में भी एक बदलाव है. इसमें रोवमैन पॉवेल की जगह निकोलस पूरन को टीम में शामिल किया गया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. वहीं, विंडीज टीम की कप्तानी का जिम्मा 30 वर्षीय ऑलराउंडर कार्लोस पर है . भारतीय टीम पहले टी20 में 5 विकेट से जीत दर्ज कर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

ये भी पढ़ें : क्या पूरा 360 डिग्री बदल गए हैं रोहित शर्मा?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×