ADVERTISEMENTREMOVE AD

वनडे में ओपनिंग के लिए मुझे गिड़गिड़ाना पड़ा था: सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए वनडे में 45 शतक जड़े

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सचिन तेंदुलकर दुनिया के न सिर्फ महानतम खिलाड़ियों में से हैं, बल्कि वनडे क्रिकेट के सबसे शानदार ओपनिंग बल्लेबाजों में से भी एक हैं.

अपने वनडे करियर के ज्यादातर मैचों में ओपनिंग करने वाले सचिन तेंदुलकर को इसके लिए टीम मैनेजमेंट के सामने हाथ जोड़ने पड़े थे, तब जाकर उन्हें टीम में ये जिम्मेदारी मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वनडे में अपने पहले शतक के लिए सचिन तेंदुलकर को लंबा इंतजार करना पड़ा. 1989 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले तेंदुलकर का वनडे में पहला शतक सितंबर 1994 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आया था.

सचिन ने ये शतक टीम के लिए ओपनिंग करते हुए लगाया था. खास बात ये है कि 1994 से पहले तक सचिन मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे. 1994 में पहली बार न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने टीम के लिए ओपनिंग की.

हालांकि सचिन को ओपनिंग इतनी आसानी से नहीं मिली. इसके लिए उन्हें खुद मैनेजमेंट से अपील करनी पड़ी. एक कार्यक्रम में सचिन ने पहली बार इस बारे में बताया.

“जब 1994 में मैंने भारत के लिए ओपनिंग शुरू की, उस वक्त तक हर टीम की रणनीति होती थी कि शुरू में विकेट बचाए जाएं. मैंने ओपनिंग में जो किया वो कुछ हटकर था. मुझे लगा कि मैं आगे आकर विरोधी गेंदबाजों पर हमला कर सकता हूं. लेकिन मुझे इसके लिए काफी हाथ जोड़ने पड़े कि मुझे एक मौका दे दो. अगर में मैं नाकाम हुआ तो मैं दोबार नहीं आउंगा.”
सचिन तेंदुलकर

फिर दोबारा नहीं पूछना पड़ा

सचिन ने बताया कि उन्हें मौका दिया गया और उस पहले ही मौके का उन्होंने फायदा उठाया और 49 गेंद में 82 रन बना डाले. उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया.

“उस एक मौके में मैंने 49 गेंद में 82 रन बनाए. मुझे दोबारा उनसे जाकर नहीं पूछना पड़ा कि मुझे एक और मौका मिलेगा या नहीं. वो कह रहे थे कि जाओ ओपनिंग करो.”
सचिन तेंदुलकर

सचिन ने कहा कि उनके कहने का मतलब सिर्फ यही है कि नाकामी से डरना नहीं चाहिए.

न्यूजीलैंड के खिलाफ 27 मार्च 1994 को ऑकलैंड में हुए उस मैच में सचिन ने सिर्फ 49 गेंद में 82 रन ठोक डाले. अगले ही मैच में सचिन ने एक और फिफ्टी जड़ी औऱ 63 रन बनाए.

अपने करियर में सचिन ने 340 वनडे पारियों में ओपनिंग की और 15000 से ज्यादा रन बनाए. इस दौरान सचिन ने 45 शतक और 75 अर्धशतक लगाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×