ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमेंट्री पैनल से बाहर हुए मांजरेकर, कहा- ‘शायद काम पसंद नहीं आया’

मांजरेकर भारत-साउथ अफ्रीका धर्मशाला वनडे के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा नहीं थे

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने पुष्टि की है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उन्हें कमेंट्री पैनल से हटा दिया है. मांजरेकर ने ट्वीट कर कहा कि BCCI के इस फैसले को वो स्वीकार करते हैं. शुक्रवार 13 मार्च को रिपोर्ट्स आई थीं कि BCCI मांजरेकर की कमेंट्री से खुश नहीं है और इसलिए उन्हें IPL समेत भारत में होने वाले टीम इंडिया के मैचों के कमेंट्री पैनल से हटा दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट्स के मुताबिक मांजरेकर 12 मार्च को धर्मशाला में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका वनडे मैच के दौरान कमेंट्री पैनल का हिस्सा नहीं थे. वो मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए ही रद्द हो गया था.

BCCI ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए IPL की 29 मार्च की तय शुरुआत को 15 अप्रैल तक टाल दिया था. इसके साथ ही मांजरेकर के कमेंट्री पैनल से हटने की खबरें भी आई थीं.

मांजरेकर ने रविवार 15 मार्च को ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए कहा,

“मैंने कमेंट्री को हमेशा एक बड़ा सौभाग्य माना ह, लेकिन कभी भी इसे अपना अधिकार नहीं समझा. ये मेरे एम्प्लॉयर पर निर्भर करता है कि क्या वो मुझे रखना चाहते हैं या नहीं और मैं हमेशा इसका सम्मान करता हूं. हो सकता है कि BCCI हाल के दिनों में मेरे काम से खुश न हो. मैं एक पेशेवर के तौर पर इसे स्वीकार करता हूं.”

गांगुली ने नहीं दिया कोई जवाब

शनिवार को IPL गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग के बाद जब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली मीडिया से बात करने आए, तो उनसे मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने पर सवाल पूछा गया.

सवाल के जवाब में गांगुली ने कहा, “इसके बारे में हम बात नहीं करते.”

विवादों में रहे मांजरेकर

मांजरेकर पिछले कुछ महीनों में अपनी कमेंट्री को लेकर विवादों में आ चुके हैं. इंग्लैंड में 2019 में हुए वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को ‘छोटे-छोटे काम करने वाला’ खिलाड़ी बताया था.

इस पर जडेजा भड़क पड़े थे और उन्होंने ट्विटर पर ही मांजरेकर पर अपनी भड़ास निकाली थी. सेमीफाइनल में जडेजा के प्रदर्शन के बाद मांजरेकर ने कहा भी था कि जडेजा ने उन्हें गलत साबित किया.

वहीं नवंबर में भारत-बांग्लादेश के बीच हुए पहले डे-नाइट टेस्ट मैच के दौरान भी मांजरेकर के शब्द उन पर भारी पड़ गए थे.

पिंक बॉल के मुद्दे पर मांजरेकर ने हर्षा भोगले के साथ कमेंट्री करते वक्त कहा था कि ‘हम जैसे लोगों ने जिन्होंने क्रिकेट खेला है, उन्हें पता चल जाता है कि मैदान में क्या हो रहा है.’

मांजरेकर के इस बयान पर भी काफी तीखी प्रतिक्रिया आई थी. सोशल मीडिया पर लगातार यूजर्स BCCI से मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से हटाने की मांग करते रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×