एशिया कप (Asia Cup) में श्रीलंका के हाथों मिली करारी हार के बाद, पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच, पाक पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को संन्यास की सलाह दे डाली है. अफरीदी के इस बयान का भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
शाहिद अफरीदी ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा कि विराट ने जिस तरह खेला, और जिस तरह अपने करियर की शुरूआत की. शुरूआत में विराट जिस तरह से अपना नाम बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. विराट एक चैंपियन हैं और मेरा मानना है कि एक समय ऐसा आता है, जब आप संन्यास की ओर बढ़ रहे होते हैं. और ऐसे में आपको संन्यास का ऐलान तब करना चाहिए जब आप करियर के टॉप पर हों.
शाहिद अफरीदी ने आगे बोलते हुए कहा, 'आपके साथ ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपको टीम से ड्रॉप होना पड़े. बहुत ही कम क्रिकेटर ऐसे होते हैं, जो अच्छी फॉर्म में होते हुए रिटारमेंट ले लेते हैं. एशिया में बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसा करते हैं. लेकिन विराट कोहली जब रिटायर होंगे, तो वह अपने स्टाइल में क्रिकेट को अलविदा कहेंगे.'
अमित मिश्रा ने दिया जवाब
एक टीवी चैनल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए अमित मिश्रा ने लिखा, प्रिय अफरीदी, कुछ लोग केवल एक बार संन्यास लेते हैं इसलिए कृपया विराट कोहली को इन सब से बख्श दें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)