ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिखर धवन को श्रीलंका दौरे की कप्तानी, पांड्या थे बेहतर विकल्प?

धवन के पास सिर्फ 7 List A games में कप्तानी करने का सीमित अनुभव है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

निसंदेह, श्रीलंका में अगले महीने होने वाली वन-डे और टी20 मैचों के लिए जिस टीम का चयन का हुआ है उसमें शिखर धवन से ज्यादा अनुभवी खिलाड़ी कोई नहीं है. इतना ही नहीं धवन से ज्यादा लोकप्रिय और दिलदार सीनियर भी इस टीम के युवा खिलाड़ियों के लिए एक शानदार रोल मॉडल शायद कोई और भी नहीं हो सकता था. लेकिन, क्या इन कारणों के चलते ही आसानी से धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी दे दी गयी? क्या चयनकर्ता दूसरे विकल्पों के बारे में भी सोच सकते थे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तानी के अनुभव की कमी

पहले बात धवन की ही कर ली जाय. आखिरी बार किसी लिस्ट ए गेम्स यानि की सीमित ओवर वाले मैचों में धवन ने कप्तानी करीब आठ साल पहले इंग्लैंड इलेवन के खिलाफ जनवरी के पहले हफ्ते में दिल्ली के लिए की थी. वैसे, कुल मिलाकर धवन के पास सिर्फ 7 List A games में कप्तानी करने का सीमित अनुभव है. आलम ये है कि दिल्ली कैपिटल्स जिसके लिए आईपीएल में धवन खेलते थे, उन्होंने भी श्रेयस अय्यर को कप्तानी की जिम्मेदारी थमाई और इस साल जब अय्यर अनफिट हो गये तो एक और युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत को तव्वजो दी गई. धवन ने एक सीजन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी जरूर की थी लेकिन बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाये थे.

साल 2018 में एशिया कप के दौरान धवन टीम इंडिया के उप-कप्तान बने थे जब रोहित शर्मा को नियमित कप्तान विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में कप्तानी मिली थी. उस टूर्नामेंट के एक लीग मैच के दौरान धवन को भी कप्तानी करने का मौका भी मिल जाता अगर रोहित की तरह उन्हें भी उस मैच से पहले आराम करने नहीं कहा जाता. ऐसे में सिर्फ उस मैच के लिए एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ने के बावजूद एक मैच के लिए ये भूमिका निभायी थी.

निजी करियर में फिलहाल शिखर पर नहीं हैं धवन

35 साल के धवन इस समय अपने अंत्तराष्ट्रीय करियर के बेहद नाजुक दौर से गुजर रहें हैं. टेस्ट टीम से उनका पत्ता साफ हो चुका है और टी20 में भी ओपनर बने रहने को लेकर वो सवालों के घेरे में हैं. आलम ये है कि खुद उनके पूराने साथी और कप्तान कोहली आने वाले वर्ल्ड कप में ओपनर की भूमिका निभाना चाहते हैं. धवन शायद दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग तीन फॉर्मेट की चुनौती में अजीबोगरीब अंदाज में एक भंवर में फंस गये हैं. वो सबसे बड़े और सबसे छोटे फॉर्मेट में स्वभाविक चयन नहीं है, लेकिन वन-डे क्रिकेट जो कि बीच का फॉर्मेट है उसमें एक चैंपियन खिलाड़ी हैं.

अगर धवन वन-डे क्रिकेट में लगातार अच्छा करते रहेंगे तो बल्लेबाज के तौर पर टी20 फॉर्मेट के लिए भी अपना दावा मजबूत करेंगे. ऐसे में क्या कप्तानी की एक अतिरिक्त जिम्मेदारी धवन के लिए निजी तौर पर परेशानी का विषय तो नहीं साबित होगी?
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्दिक पांड्या को क्या परखा जा सकता था?

सबसे अहम सवाल ये है कि अगर भारतीय चयनकर्ता भविष्य की योजनाओं को ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ियों को मौके देते हुए उन्हें परखना चाह रहें हैं तो क्या कप्तानी के लिए भी उनकी सोच वैसी नहीं हो सकती थी? कोहली और रोहित शर्मा के अलावा भविष्य के कप्तान के तौर पर बहुत ज्यादा विकल्प फिलहाल टीम इंडिया के पास नहीं है और ऐसे में अगर हार्दिक पांड्या को ये जिम्मेदारी दी जाती तो क्या ये बेहतर कदम माना जाता, क्योंकि पांड्या तीनों फॉर्मेट में खेलतें हैं और बतौर ऑलराउंडर उन्होंने अंत्तराष्ट्रीय क्रिकेट में हर किसी को अपने खेल से चौंकाया है. ऐसे में पांड्या के पास कप्तानी का भी माद्दा है या नहीं, इसको आसानी से इस दौरे पर परखा जा सकता था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शायद कोच द्रविड़ ने ही कुछ खास देखा हो धवन में

बहरहाल, ऐसा लगता है कि धवन के चयन में राहुल द्रविड़ जैसे कोच की सहमति ने भी अहम भूमिका निभायी है. एक बात जो धवन के बारे में सबसे अच्छी ये है कि उन्होंने अपने करियर में विपरीत मौकों पर जबरदस्त वापसी की है और आलोचकों को गलत साबित किया है. युवा खिलाड़ियों के लिए कोहली और रोहित की राह पर चलने का उदाहरण देना आसान नहीं होता है लेकिन इस मामले में धवन से युवा खिलाड़ी जल्दी कनेक्ट कर सकते हैं. और शायद यही वजह है कि धवन को ही आखिरकार एक बड़ी जिम्मेदारी दी गयी है और कौन जनता है कि गब्बर एक बार फिर से हमारे जैसे आलोचकों को फिर से गलत साबित कर दें!

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×