ADVERTISEMENTREMOVE AD

शिवम दुबे, जो पहली बार IPL ऑक्शन में आया और 5 करोड़ में बिका

2 बार एक ओवर में लगातार में 5 छक्के मारने वाला खिलाड़ी आईपीएल  में 5 करोड़ का बिका है. 

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

शिवम दुबे, जिसने आईपीएल 2019 की नीलामी से एक दिन पहले बड़ौदा के खिलाफ खेलते हुए एक ओवर में 5 छक्के लगाए, उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 5 करोड़ में खरीद लिया है.

आईपीएल 2019 की नीलामी चल रही है, जहां हर खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमा रहा है. इस बार नीलामी में एक कमाल की बात हुई. नए खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस के हिसाब से उम्मीद से ज्यादा पैसों में खरीदा गया है. इनमें से एक हैं मुंबई के शिवम दुबे. शिवम का बेस प्राइस 20 लाख था और वो 5 करोड़ में बिके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीलामी के दौरान एक अनकैप्ड खिलाड़ी को लेकर फ्रेंचाइजियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. मुंबई के इस डोमेस्टिक खिलाड़ी का नाम शिवम दुबे है.

कौन हैं शिवम दुबे?

25 साल के शिवम दुबे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं, जो राइट आर्म मीडियम बॉलिंग करते हैं और लेफ्ट आर्म बैटिंग. शिवम का नाम तब सुर्खियों में आया था, जब पिछले साल एक टी20 लीग में उन्होंने प्रवीण तांबे के एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारे थे.

दुबे ने टी20 में साल 2015-16 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से कदम रखा था. अभी तक खेले 13 टी20 मैचों में दुबे ने लगभग 150 की स्ट्राइक रेट बरकरार रखी है, साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.

दुबे करते हैं धारदार गेंदबाजी

शिवम दुबे ने फर्स्ट क्लास में खेले 6 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. दुबे गेंदबाजी में वैरियेशन के लिए जाने जाते हैं. उनका बेस्ट 53 रन देकर 7 विकेट अपने नाम करना है. शिवम दुबे अपनी गेंदबाजी से खेल का रुख मोड़ने का माद्दा रखते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×