भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना के नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. मंधाना ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे सीरीज के पहले टी20 मैच में 24 गेंदों पर अर्धशतक (58) पूरा कर लिया. ये भारत की ओर से किसी भी खिलाड़ी का महिला टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक है.
लेकिन न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम को 23 रनों से हरा दिया. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. कीवी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवरों में 136 रन ही बना सकी.
भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 58 रन बनाए. जेम्मिाह रोड्रिगेज ने 39 रनों की पारी खेली. मंधाना ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और तीन छक्के लगाए.
मंधाना के आउट होते ही भारत के हाथ से मैच फिसलता गया
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को चार के कुल स्कोर पर प्रिया पूनिया (4) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद हालांकि मंधाना और रोड्रिगेज ने 98 रनों की पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 102 तक पहुंचाया. यहां मंधाना आउट हो गईं. लेकिन आउट होने से पहले वो अपने खाते में एक रिकॉर्ड दर्ज करा ले गईं. उन्होंने इस मैच में 24 गेंदों पर अर्धशतक जमाते हुए भारत के लिए टी-20 में सबसे तेज अर्धशतक के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
इससे पहले मंधाना ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जमाया था. मंधाना के जाने के एक रन बाद रोड्रिगेज भी पवेलियन लौट लीं. यहां से धीरे-धीरे भारत के हाथ से मैच फिसलता चला गया.
सबसे तेज अर्धशतक इनके नाम
महिला टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की खिलाड़ी सोफी डिवाइन के नाम है. सोफी ने 2005 में भारत के खिलाफ 18 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और डिवाइन 21 गेंदों पर अर्धशतक बनाने के साथ संयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)