ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में T-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम को मिलेगा वीजा

बीसीसीआई की बैठक में बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T20 वर्ल्ड कप में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत सरकार वीजा देगी. इस साल अक्टूबर में भारत में टी-20 विश्व कप का आयोजन होगा. बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार के आश्वासन मिलने के बाद बैठक में यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI के सचिव जय शाह ने बताया कि, टी20 वर्ल्ड कप के मैच 9 जगहों पर खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा.

भारत में अक्टूबर-नवंबर में T-20 वर्ल्ड कप

इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन होगा. इस टूर्नामेंट के मैच दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाएंगे.

बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल के सदस्य ने PTI को बताया कि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ वीजा का मुद्दा हल हो गया है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पाकिस्तान से कितने दर्शकों को आने की अनुमति मिलेगी.

बीसीसीआई के सचिव ने मीटिंग में कहा कि, “यह समय के अनुसार तय किया जाएगा. हमने आईसीसी से वादा किया था कि इसे सुलझा लिया जाएगा.”

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण दोनों देशों की क्रिकेट टीमों ने पिछले कुछ सालों में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है.

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से इस आश्वासन की मांग की थी कि, उनकी 16 सदस्यीय टीम को वीजा दिया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×