ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA : शतक नहीं लेकिन कोहली की पारी शानदार, तोड़ा द्रविड़ का रिकॉर्ड

विराट कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत(India) के कप्तान विराट कोहली(Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अर्धशतक जमाया. विराट कोहली 201 गेंदों पर 79 रन बना कर आउट हुए. ये कोहली के टेस्ट करियर की 28वीं फिप्टी थी. विराट की यह फिप्टी 131 दिनों के बाद आई है. इस मैच में विराट ने एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है. वो दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने बाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर(1161) का नाम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विराट कोहली ने जैसे ही केपटाउन में 14 रन बनाए, उनके साउथ अफ्रीका में रनों का संख्या 625 हो गई. इस रिकॉर्ड के साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ के 611 रनों का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. विराट कोहली टीम इंडिया के एक मात्र बल्लेबाज हैं जिनका दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट औसत 50 से ज्यादा का है. इसके साथ ही वो साउथ अफ्रीका में 2 शतक और 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. विराट कोहली ने आज भले ही शतक नहीं लगाया लेकिन उनकी पारी की बदौलत ही टीम इंडिया इस स्कोर तक पहुंच पाई.

0

भारत की पहली पारी 223 पर सिमटी

टीम इंडिया पहली पारी में 77.3 ओवर में 223 रनों पर ऑल आउट हो गई. कप्तान विराट कोहली ने सर्वाधिक 79 रनों की पारी खेली, जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए. इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा ने 4, मार्को जेनसन ने 3 विकेट लिए. लुंगी नगीदी, केशव महाराज और ड्वेन ओलिवियर ने एक-एक विकेट हासिल किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×